लाइफस्टाइल

सालों तक रहेंगे नए जैसे आपके जूते, सर्दियों में बिना धोए ऐसे साफ करें जूते :Winter Shoes Clean

आपकी पर्सनालिटी को निखारने में साफ जूतों का भी विशेष महत्व होता है, लेकिन सर्दी के मौसम में उन्हें साफ कर पाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में लोग गंदे जूते पहनने पर मजबूर हो जाते हैं।

Winter Shoes Clean:बिना धुले ही चमकेंगे आपके जूते, इन आसान तरीकों से  करें जूते की सफाई

आपकी पर्सनालिटी को निखारने में साफ जूतों का भी विशेष महत्व होता है, लेकिन सर्दी के मौसम में उन्हें साफ कर पाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में लोग गंदे जूते पहनने पर मजबूर हो जाते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सर्दियों में जूते की सफाई –

हर किसी को साफ जूते पहनना बहुत पसंद होता है, लेकिन बढ़ती सर्दी के वजह से कई लोग कपड़ों के साथ साथ जूते भी नहीं धो पाते हैं क्योंकि जूतों का फैब्रिक मोटा होता है जिस वजह से ये जल्दी सूख नहीं पाते हैं। लेकिन गंदे जूते पहनकर आप अगर कहीं जाते हैं तो आपका इंप्रेशन भी खराब हो सकता है। क्योंकि साफ जूते हमारे पर्सनैलिटी को और भी निखार देते हैं, लेकिन इसमें अगर दाग धब्बे दिखने पर हमारे आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। जूतों की सफाई उतनी ही जरूरी होती है जितनी हमारे कपड़ों की और हमारे शरीर की होती है। इसके अलावा जूता साफ करना इसलिए भी जरूरी होता है कि धुले हुए जूतों से बदबू नहीं आती है और ये दिखने में भी अच्छे लगते हैं और जूतों को साफ रखने से ये लंबे समय तक खराब भी नहीं होते हैं, लेकिन इस सर्दी के मौसम में जूते को बार बार धोना बहुत ही मुश्किल हो जाता है , इसलिए यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स या नुस्खे लेकर आए हैं जिससे आप अपने जूते को बिना धोए भी लंबे समय तक साफ रखा जा सकता है।

सर्दियों में इस तरह से करें जूते की सफाई –

टूथपेस्ट से करें सफाई –

दांत साफ करने वाले टूथपेस्ट से भी आप अपने जूते भी साफ कर सकते हैं, इसके लिए आप सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसे इस्तेमाल करने के लिए टूथपेस्ट को आप जूते पर दाग-धब्बों वाली जगह पर हल्के हाथों से पहले रगड़ लें और कुछ समय तक टूथ पेस्ट को जूते पर लगा रहने दें। और इसके बाद किसी टिशू पेपर या सूती कपड़े की मदद से जूता को अच्छी तरह से साफ कर लें।

Read more:- Side Effects Aluminium Utensils: जानें उन फूड आइटम्स के बारे में जिन्हें एल्युमीनियम के बर्तन में भूलकर भी नहीं पकाना चाहिए

बेकिंग सोडा और नींबू का प्रयोग –

हम किसी भी तरह की जमी गंदगी को साफ करने के लिए अक्सर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। और नींबू में पोटेशियम, आयरन, सोडियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है इसलिए बेहतर सफाई के लिए इन दोनों के मिक्सचर को बेस्ट माना जाता है। इस मिक्सचर को दाग वाली जगह पर लगाने से आप जूते को साफ कर सकते हैं। अब इसे बनाने के लिए एक कटोरे में थोड़ा बेकिंग सोडा लें इसमें कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इस मिश्रण को जूते पर जहां जहां दाग हो वहां लगा दें और कुछ देर बाद टूथब्रश की मदद से जूते को साफ कर लें। अब जूते को सूखने के लिए छोड़ दें, जब ये सूख जाए तो किसी सूती कपड़े से पोंछ लें।

विनेगर का करें इस्तेमाल –

आप विनेगर की मदद से भी जूते को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एक सॉफ्ट ब्रश लें और इसे अच्छे से विनेगर से भिगो लें। इसके बाद इस ब्रस से हल्के हाथों से जूते पर रगड़ें। कुछ ही देर में जूते की गंदगी साफ हो जाएगी और जूता चमकने लग जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button