लाइफस्टाइल

कब से शुरू हो रहा है प्यार का सप्ताह, यहां देखें पूरी लिस्ट: Valentine Week days 2024

रोज़ डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, फरवरी के महीने में प्रेम सप्ताह में जोड़े अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। यहाँ है सभी डेट की लिस्ट!

Valentine Week days 2024: Rose Day से लेकर Valentine’s Day तक जानिए किस दिन है कौन सा डे

Valentine Week days 2024: साल के दूसरे महीने फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है। इस महीने में कुछ खास दिन ऐसे होते हैं जिनका प्रेमी जोड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं। कुछ लोग अपने पार्टनर को खास महसूस कराते हैं तो कुछ अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश करते हैं। प्यार का सप्ताह 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलता है। आइए देखते हैं इन दिनों को और विस्तार से …

पहला दिन (रोज डे)

सबसे पहले लव वीक की शुरुआत रोज डे से होती है जिसमें आप अपने प्रेमी को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। यह दिन 7 फरवरी को मनाया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो आप अपने प्रेमी को गुलाब का फूल या गुलदस्ता देकर इम्प्रेस कर सकते हैं, ध्यान रखें कि आप अपने प्यार का इजहार गुलाब के फूल से ही करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

दूसरा दिन (प्रपोज डे)

दूसरा दिन प्रपोज डे है जो 8 फरवरी को मनाया जाता है। अगर रोज डे पर बात नहीं बनती है तो आप प्रपोज करके अपने प्यार को इम्प्रेस कर सकते हैं और अगर आपने पहले ही किसी के साथ अपनी भावनाएं शेयर कर रखी हैं तो आप अपने प्यार के साथ एक शानदार डेट पर जा सकते हैं।

 तीसरा दिन (चॉकलेट डे)

अगला दिन है चॉकलेट डे। चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसे आप तनाव दूर करने के लिए या किसी मीठी चीज के रूप में खा सकते हैं, इसके साथ ही अगर आप अपने प्यार को चॉकलेट खिलाते हैं तो आपका प्यार चॉकलेट जितना ही मीठा रहता है। यह दिवस 9 फरवरी को मनाया जाता है।

Read More:- स्वर्ण मंदिर से जलियांवाला बाग तक, अमृतसर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को करे एक्स्प्लोर!: Lohri 2024

चौथा दिन (टेडी डे)

चौथा दिन है टेडी डे जो की 10 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। आप अपने लव को टेडी बियर दे कर उन्हें खुश कर सकते है लड़कियों को टेडी बेहद प्रिय होते है वे अक्सर टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना पसंद करती है। 

पांचवा दिन (प्रॉमिस डे)

पांचवां दिन प्रॉमिस डे है जो 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर से जीवन भर साथ निभाने और उन्हें खुश रखने का वादा कर सकते हैं। वादा करने से आपका अपने साथी पर भरोसा मजबूत होता है।

छठा दिन (हग डे)

छठा दिन हग डे है जो 12 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को गले लगाकर अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप हग डे के बिना भी किसी अन्य दिन किसी को गले लगाते हैं तो इससे आपको हल्का महसूस होता है।

सांतवां दिन (किस डे)

सातवां दिन बेहद खास दिन होता है, किस डे। यह दिवस 13 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग किस के जरिए अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं।

अंतिम दिन (वैलेंटाइन डे)

हफ्ते का आखिरी और खास दिन वैलेंटाइन डे होता है। लव बर्ड्स के लिए यह दिन बेहद खास है। यह दिन 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जता है इस दिन कई प्रेमी जोड़े अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचने लगते हैं। वहीं शादीशुदा जोड़े अपने प्यार का जश्न खास अंदाज में मना सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button