लाइफस्टाइल

Water Parks in Delhi NCR : अगर बच्चों के साथ दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी में वीकेंड करना चाहते है एन्जॉय, तो ये जगह है आपके लिए बेस्ट!

Water Parks in Delhi  NCR : दिल्ली एनसीआर की ये 5 जगाहें जो बेस्ट है चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए


Highlights:

  • चिलचिलाती गर्मी में वीकेंड एन्जॉय करने के लिए बेस्ट है ये जगह
  • दिल्ली के ये 5 वॉटर पार्क बेस्ट है गर्मियों के लिए

Water Parks in Delhi NCR: इस साल और सालों की तुलना में दिल्ली एनसीआर में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। अभी अप्रैल का महीना चल रहा है और अप्रैल का महीना मानों हमे जून का एहसास करा रहा हो। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी चिलचिलाती गर्मी में बाहर घूमने की जिद कर रहे हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में भी गर्मी का ही ख्याल आ रहा होगा, क्योंकि ऐसे चिलचिलाती गर्मी में अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते है कि कहां घूमने जाएं।

Water Parks in Delhi NCR

दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके, मॉल और रेस्टोरेंट तो आप कई बार घूम चुके होंगे, तो इसे में आप भी यही चाहते होंगे की कोई ऐसी जगह जाएं जहा दिल्ली की इस चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली एनसीआर के कुछ वॉटर पार्कों के बारे में बताएंगे। तो चलिए विस्तार से जानते है इन वॉटर पार्कों के बारे में।

Read More- Child behavior: क्या आपका बच्चा भी करता है बुरा व्यवहार? कैसे समझाए उसे इसके नुक्सान

एडवेंचर पार्क, रोहिणी:

अगर आपको भी वर्टिगो राइड्स पसंद है तो आप मेट्रो वॉक मॉल के अंदर स्थित, एडवेंचर आइलैंड जा सकते है यहां आपको 20 से भी ज्यादा वर्टिगो राइड्स मिलेंगी। जो आपके दिन को रोमांच से भर देंगी। दिल्ली के इस पार्क में आपको लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। यहां आप मनोरंजन के साथ बढ़िया भोजन का भी मजा उठा सकते है। यहां बच्चों के लिए आपको टिकट 550 रुपए, वयस्कों के लिए 650 रुपए, सीनियर सिटीजन के लिए 350 रुपए में मिलेगी।

दिल्ली राइट्स, कालिंदी कुंज ओखला:

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और आपके बच्चे बाहर घूमने की जिद कर रहे है तो आप उन्हें दिल्ली राइट्स जो की कालिंदी कुंज ओखला में है वहां ले कर जा सकते है। वहां आपके बच्चे वॉटर एडवेंचर का मज़ा  लें सकते है। वहां आपको वॉटर राइट्स, रेन डांस, लाइव डीजे जैसी कई चीजे देखने को मिलेगी। यहां बच्चों के लिए आपको टिकट 500 रुपए, वयस्कों के लिए 600 रुपए में मिलेगी।

वर्ल्डस ऑफ वंडर वॉटर पार्क नोएडा

अगर आपको दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी में भी वीकेंड का मजा लेना है तो आप बिना कुछ सोचे वर्ल्डस ऑफ वंडर वाटर पार्क जा सकते है। यहां आपको कई तरह के वॉटर राइट्स करने को मिलेगी। इन राइट्स में से सबसे ज्यादा मशहूर टर्बो टनल है। साथ ही बात दें कि अगर आप वर्ल्डस ऑफ वंडर वॉटर पार्क जा रहे है तो पंजाबी ढाबे से पंजाबी खाना जरूर खाएं। इसके साथ ही आपको यहां कई और तरह की डिस भी खाने को मिलेगी। यहां बच्चों के लिए एंट्री फीस 450 रुपए है और बड़ो के लिए 690 है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह फीस 200 रुपए है।

Read More- Delhi Schools Reopen: बच्चों की फुर्ती बनाए रखने के लिए उन्हें गर्मियों में स्कूल जाते समय दें ये 5 सुपर फूड

अप्पू घर, ऑयस्टर बीच वाटर पार्क:

क्या आपको पता है अप्पू घर दिल्ली के पुराने वॉटर पार्क में से एक है। इस लिए इससे और अधिक मजेदार और नए लुक के साथ तैयार किया गया है। गुड़गांव में स्थित यह वॉटर पार्क फैमिली के साथ एन्जॉय करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन यहां आपको जाने के लिए 1200 रूपये खर्च करने होंगे।

फन एन फूड विलेज, गुरुग्राम:

अगर आप दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से एक दिन के लिए भी छुटकारा पाना चाहते है तो आप गुरुग्राम के फन एन फूड विलेज जा सकते है यहां आपको 400 फीट लंबी लेज़ी रिवर नाम का वॉटर चैनल मिलेगा। यहां आपको मनोरंजन और पानी की सवारी के 40 से अधिक राइड्स करने को मिलेगी। यहां बच्चों के लिए एंट्री फीस 500 रुपए और बड़ों के लिए 1000 रुपए है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button