लाइफस्टाइल

Sitting Habits Personality : आपके बैठना का तरीका बताता है आपकी पर्सनैलिटी, खोलता है कई राज़

Sitting Habits Personality : आपके बैठने का तरीका बताएगा कि कितने प्रभावी हैं आप, भूलकर भी न करें ये गलतियां


Highlights –

. व्यक्ति के बैठने के तरीके से भी उसका स्वभाव जाना जा सकता है।

. आपको ये सुनकर भले ही हैरानी हो रही हो लेकिन ये सच है।

. यह भी एक तरह से शरीर की भाषा होती है जिससे कोई भी यह जान सकता है कि हमारी पर्सनालिटी कैसी है।

Sitting Habits Personality : आपने अक्सर ये तो सुना ही होगा कि व्यक्ति के चाल-चलन, शरीर के कुछ अंगों से और उसके चेहरे से उसके स्वभाव तथा उससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में पता चलता है। अपने जीवन में आपने भी ये फेस किया होगा कि बचपन में आपके माता – पिता आपको बोलते होंगे कि ठीक से बैठो, ठीक से चलो। उस वक्त हम सबको ये डांट लगती होगी लेकिन ज़िदगी में जब हम आगे बढ़ते हैं तो इन चीजों को महत्व पता चलता है।

आपको पता है कि व्यक्ति के बैठने के तरीके से भी उसका स्‍वभाव जाना जा सकता है। जी हां, आपको ये सुनकर भले ही हैरानी हो रही हो लेकिन ये सच है। आपको बता दें कि यह भी एक तरह से शरीर की भाषा होती है जिससे कोई भी यह जान सकता है कि हमारी पर्सनालिटी कैसी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बैठने की कुछ ऐसी पोजीशन के बारे में जो आपकी पर्सनालिटी के राज खोलती हैं। तो आइये आप भी पता करिये की आपकी पर्सनालिटी कैसी है।

टांगो को खोलकर बैठना

जो लोग जांघो को जोड़कर और टांगो को खोलकर और पैरों को अंदर से मोड़ कर बैठते हैं वे जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे लोग ये मानते हैं कि जीवन में आने वाली परेशानियों को वे नजरअंदाज कर देंगे तो समस्या खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी। लेकिन, ऐसे लोगों की यह सोच बिल्कुल भी सही नहीं होती है।

ऐसे बैठने वाले लोग अपनी समस्याएं दूसरों पर डालने में विश्वास रखते हैं। यह खुद को किसी समस्या से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इस प्रकार बैठने वाले लोगों की एक विशेषता ये भी है कि ये अपनी सोच को किसी के ऊपर थोपने की कोशिश करते हैं।

पैरों को टेढ़ा करके बैठना

पैरों को टेढ़ा करके बैठने वाले लोग इस सोच के साथ जीते हैं कि समय के साथ उन्हें हर चीज खुद ब खुद मिल जायेगी। उनका मानना होता है कि वक्त के साथ वो हर चीज पा लेंगे जो वो चाहते हैं। इसी सोच की वजह से वो हर काम में जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं। लेकिन, ऐसे लोगों की एक सबसे बड़ी कमजोरी हद से ज्यादा जिद्दी होना होता है।

Read More- Human bad habits- अगर आप भी समय से पहले बूढ़े नहीं होना चाहते हैं, तो आज ही छोड़े इन आदतों को

पैरों को मोड़कर बैठना

यदि आप फर्श पर अपने पैरों को मोड़कर बैठते हैं तो यह दर्शाता है कि आप खुले और लापरवाह टाइप के व्यक्ति हैं। यह दर्शाता है कि आप शारीरिक रूप से नए विचारों के हैं। इस तरह बैठने वाले लोग भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं। क्रॉस लेग यानि पैरों को मोड़कर बैठने वाले लोग ओपन और लापरवाह होने के साथ-साथ पॉजिटिव सोच वाले भी होते हैं। इस तरह बैठने वाले लोगों को क्रिएटिव माना जाता है। लापरवाही और जिंदगी को एंजॉय करने की ख्वाहिश में इन लोगों को घूमना बेहद पसंद होता है।

Sitting Habits Personality

जांघों और पैरों को सीधे जोड़कर बैठना

जांघों और पैरों को सीधे जोड़कर बैठने वाले लोग समय के पाबंद होते हैं। ऐसे लोग अपना हर काम समय पर करना पसंद करते हैं। लेकिन, ऐसे लोगों की एक जो सबसे बड़ी कमजोरी हैं वो ये है कि ये लोग दूसरों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते हैं इसलिए उन्हें कई बार परेशानी की भी सामना करना पड़ता है। इसी वजह से वो कई बार गुस्सा भी दिखाते हैं।

पैरों को अंदर मोड़कर बैठना

जो लोग पैरों को अंदर मोड़कर बैठना पसंद करते हैं वो आराम-परस्त होते हैं। ऐसे लोगों को ज्यादातर समय अकेले रहना पसंद होता है। ऐसे लोग अपनी आस-पास की हर चीज को परफेक्ट करना चाहते है इसके लिए वो हर कोशिश करते हैं और अंत में सफल भी होते हैं। लेकिन, ऐसे लोगों की एक विशेषता ये भी है ये लोग कोई भी निर्णय लेने से पहले सौ बार विचार करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button