लाइफस्टाइल

Leaving Food in Plate: सावधान ! अगर आप भी छोड़ते हैं थाली में जूठा, ज्योतिषों की इन बातों से हो जाएं सतर्क

Leaving Food in Plate: थाली में जूठा छोड़ना पड़ सकता है आपको मंहगा, न करें ये गलतियां

Highlights:

  • अक्सर हम अपने जीवन में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिनकी वजह से हमारे जीवन में परेशानियां लगातार बनी रहती हैं।
  •  ऐसा होता है कि हमें इन कारणों के बारे में पता नहीं होता है और भूल चूक में हम वो काम कर जाते हैं जिसका बाद में हमें खामियाजा निभाना पड़ता है।
  • आपको हम बताते हैं कि थाली में झूठा छोड़ने की आदत आपके लिए कितनी बुरी हो सकती है।

Leaving Food in Plate: अक्सर हम अपने जीवन में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिनकी वजह से हमारे जीवन में परेशानियां लगातार बनी रहती हैं। ऐसा होता है कि हमें इन कारणों के बारे में पता नहीं होता और भूल चूक में हम वो काम कर जाते हैं जिसका बाद में हमें खामियाजा निभाना पड़ता है। चलिए आज आपको हम बताते हैं कि थाली में झूठा छोड़ने की आदत आपके लिए कितनी बुरी हो सकती है।

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि पार्टी में या किसी फंक्शन के दौरान अपनी थाली में झूठा छोड़ने की आदत कहीं – न – कहीं हम सबकी रहती है। ऐसा कहा जाता है कि अन्न में देवी अन्नपूर्णा का निवास होता है और मां अन्नपूर्णा मां भगवती का रूप होती हैं। इसका मतलब है कि अन्नपूर्णा का अपमान करने से मां भगवती का अपमान होता है। इसलिए थाली में झूठा छोड़ने से आप पाप के भागी हो सकते हैं।

ज्योतिषियों की मानें तो जिनकी जन्म कुंडली में बुध और बृहस्पति अच्छे नहीं होते हैं वो व्यक्ति भोजन के प्रति लापरवाह होता है और जब भी खाने को बैठता है तो अपनी थाली में अंत में जूठा छोड़ता ही है। थाली में जूठा छोड़ने का अर्थ है कि वह व्यक्ति अन्न को सम्मान नहीं देता है। वह व्यक्ति हमेशा कोई न कोई काम में उलझा रहता है।

थाली में जूठा छोड़ने से घर में रहती है आर्थिक तंगी

अगर आपको भी हर दिन थाली में जूठा छोड़ने की आदत है तो इससे आपको अब बचना चाहिए क्योंकि आपने अपना बहुत नुकसान कर लिया है। ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थिति तो बिगड़ती ही है साथ में घर में बच्चों के पढ़ाई और स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही घर के मालिक को मानसिक उलझन बनी रहती है। आपको बता दें कि इससे निपटने के लिए भी ज्योतिषियों ने उपाय बताएं हैं। इससे बचने के लिए आप भोजन करते समय अपनी थाली में से कुछ भोजन गाय या कुत्ता या पंछियों के लिए निकाले इससे आपको लाभ होगा।

खाने के बाद बर्तनों को जूठा छोड़ना माना जाता है अशुभ

खाना खाने के बाद बर्तनों को झूठा छोड़ने के कारण आपको समस्याओं का शिकार होना पड़ सकता है। यह समस्याएं आपको शनि दोष का शिकार बना सकती हैं और साथ ही चंद्रमा की भी अशुभ दृष्टि रहती है। यह काम समस्याओं को हावी कर सकता है और आपको ग्रहों से जुड़े अशुभ परिणाम प्रभावित कर सकते हैं।

पार्टी में थाली में जूठा छोड़ने से पड़ता है दुष्प्रभाव

अगर आप किसी पार्टी में इनवाइटेड हैं और अपने अपनी प्लेट का खाना पूरा खत्म नहीं किया तो इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। थाली में जूठन छोड़ने का आपके जीवन पर बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है। आप विशेष तौर पर मानसिक उलझन में उलझते हैं।  सामाजिक तौर पर आप का कोई साथ नहीं देता है। अकस्मात मौके पर आप का कोई साथ नहीं देता है। आप की सफलता रुक जाती है। इससे बचने के लिए आप जब भी किसी पार्टी या दावत में जाएंभोजन करने से पहले हनुमान जी का ध्यान करें।

Read more: Thursday remedies for money: गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाएंगे भगवान

होटल में जूठा छोड़ने से बढ़ता है कर्ज

जब आप होटल में भोजन करते वहां जूठन छोड़ते है तो आप कहीं न कहीं बहुत बड़े कर्जे को न्योता देते हैं। साथ ही आप अपने रिश्तेदारों से दूर होते हैं। आप जब भी होटल में भोजन करने जाएं तो भोजन करने से पहले आप भगवान विष्णु का ध्यान कर भोजन करना शुरू करें।

यात्रा के दौरान जूठा छोड़ना बनाता है आपको असफल

आप किसी भी मकसद के लिए यात्रा पर निकलते हैं तो वो मकसद सफल नहीं होता है तथा आप के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव देता है और आपको पता भी नहीं इससे बचने के लिए आप यात्रा के दौरान भगवान राम का नाम लेकर यात्रा आरम्भ करें और यात्रा के दौरान भोजन का जो पदार्थ बच जाएं उसको इकट्ठा कर आप किसी पशु को डाल देंइससे आप कि यात्रा सफल और सुखद होगी।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

पलंग यानी बेड पर बैठकर कभी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में पैसों की कमी बनी रहती है।

जब भी घर में कोई मांगने वाले आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। ज्यादा कुछ संभव न हो तो उसे खाने के लिए कुछ जरूर दें।

रात में अपने रसोई घर मे कभी-भी झूंठे बर्तन बिना धोए नहीं छोड़ना चाहिए। इससे परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button