लाइफस्टाइल

Reason Behind Black lips :आपके होंठ होते जा रहे हैं काले तो, जान लें इसके पीछे की ये बड़ी वजह

अक्सर होठों का काला पड़ना, जिसे लिप हाइपरपिग्मेंटेशन के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण होंठ अपने प्राकृतिक रंग से अधिक काले हो जाते हैं।

Reason Behind Black lips :होंठ क्यों हो जाते हैं काले, जानें डार्क लिप्स की वजह और देखभाल का तरीका

अक्सर होठों का काला पड़ना, जिसे लिप हाइपरपिग्मेंटेशन के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण होंठ अपने प्राकृतिक रंग से अधिक काले हो जाते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आपके होंठ भी क्या होते है काले –

अगर आपके होंठ भी काले होते जा रहे हैं तो इसके पीछे कई वजह हो सकती है। इनमे से एक कारण तो लिप हाइपरपिग्मेंटेशन के रूप में भी जाना जाता है। वैसे तो यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है।  इसके पीछे कारण बहुत धूप में रहना, धूम्रपान करना, डिहाइड्रेशन, हार्मोनल चेंजेज और कुछ दवाओं का सेवन या एलर्जी भी हो सकता है। हालांकि, डार्क लिप्स आम तौर पर कोई गंभीर मेडिकल कंडीशन तो नहीं है। लेकिन काले होंठ को दोबारा से पिंक करने के लिए कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिससे आपको एक बार जरूर अप्लाई करना चाहिए।

Read More: जानिए पर्सनालिटी डिसऑर्डर क्या है? ये बीमारी इस तरीके से लेती है चपेट में : Narcissistic Personality

होंठ के काला होने की कई कारण हो सकते है –

हार्मोनल परिवर्तन – महिलाओं को गर्भावस्था या रजोनिवृत्ति के दौरान अनुभव होने वाले हार्मोनल असंतुलन के परिणामस्वरूप भी होंठ काले हो सकते हैं।

दवा  के प्रयोग – एंटीसाइकोटिक्स और कीमोथेरेपी दवाएं होंठों को हाइपर पिगमेंट कर सकती हैं और होंठ काले पड़ सकते है।

मेडिकल कंडीशन – किसी बीमारी की वजह से भी हेमोक्रोमैटोसिस, कुशिंग सिंड्रोम और एडिसन रोग होंठों को काला कर सकते हैं।

एलर्जी  का होना – कई तरह के लिपस्टिक, लिप बाम और टूथपेस्ट से हुई एलर्जी के कारण होंठ काले पड़ सकते हैं।

एनीमिया – शरीर में आयरन की कमी से होने वाली बीमारी एनीमिया होंठों को पीला और शुष्क बना सकता है, जिससे उनके काले होने की संभावना बढ़ जाती है।

इंफेक्शन – किसी भी तरह का फंगल संक्रमण, होंठों के कालेपन का कारण बन सकता हैं।

हाइपरपिग्मेंटेशन – यह स्थिति तब होती है जब होंठ बहुत अधिक मेलेनिन का उत्पादन करते हैं, जिससे होंठों का रंग और गहरा हो जाता है।

स्मोकिंग की आदत – धूम्रपान करने से होठों को जहरीले रसायनों और अन्य हानिकारक पदार्थों के संपर्क में लाता है जो होठों को काला कर देता हैं।

सन एक्सपोजर – बहुत ज्यादा धूप में रहने के कारण त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है और मेलेनिन का उत्पादन बढ़ सकता है, जिससे होंठ काले पड़ सकते हैं।

डिहाइड्रेशन – निर्जलीकरण से होंठ फट सकते हैं और शुष्क हो सकते हैं, जिससे वे काले दिख सकते हैं।

पोषक तत्वों की कमी – हमारे शरीर में विटामिन बी और सी जैसे कुछ पोषक तत्वों की कमी होने से भी होंठ काले पड़ सकते हैं।

काले होठों की समस्या से बचाव के कुछ उपाय –

होंठों पर हर्बल मॉइस्चराइजर लगाएं। चाहें तो इसे बी वैक्स के साथ फूड कलर मिलाकर घर पर तैयार कर सकते है।

स्मोकिंग की आदत से तौबा कर लें, क्योंकि इसे छोड़े बिना होंट का प्राकृतिक रंग नहीं आ सकता है।

होंठो को चबाने या चाटने की आदत बंद कर दें।

अपने शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखना चाहिए।

होंठों पर हमेशा अच्छी लिपस्टिक लगाएं और छह महीने से ज्यादा इसे यूज न करें।

होंठ पर गुलाब की पंखुड़ियों को रगड़े या गुलाब की पंखुड़ियों को ग्लिसरीन में मिला कर इसे लगा सकते है।

रात में हमेशा होंठ से लिपस्टिक हटा कर ही सोएं और साथ ही सोते समय इस पर आप नारियल के तेल की मालिश जरूर करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button