लाइफस्टाइल

Home Made Vitamin C Serum: इन चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं विटामिन सी फेस सिरम, पुरुषों के लिए है बेहद फायदेमंद

Home Made Vitamin C Serum: त्वचा की देखभाल के लिए इन दिनों विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल खूब जोर शोर से हो रहा है। दरअसल इसके फायदे ही कुछ ऐसे हैं। ये त्वचा में उम्र बढ़ने के लक्षणों को धीमा कर सकता है। सूरज से होने वाली क्षति को रोक सकता है। झुर्रियां, काले धब्बे और अनइवन टोन को भी दूर कर सकता है।

Home Made Vitamin C Serum: डार्क सर्कल को खत्म कर देगा विटामिन सी फेस सिरम

त्वचा की देखभाल के लिए इन दिनों विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल खूब जोर शोर से हो रहा है। दरअसल इसके फायदे ही कुछ ऐसे हैं। ये त्वचा में उम्र बढ़ने के लक्षणों को धीमा कर सकता है। सूरज से होने वाली क्षति को रोक सकता है। झुर्रियां, काले धब्बे और अनइवन टोन को भी दूर कर सकता है। ये फ्री रेडिकल से लड़ता है। वैसे तो बाजार में विटामिन सी के कई ब्रांड के सिरम मौजूद हैं, लेकिन अगर ये आपकी जेब पर भारी पड़ रही है तो हम आपको घर में ही विटामिन सी फेस सिरम बनाने का तरीका बता रहे हैं। खास बात यह है कि ये पुरुषों की त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

पुरुषों की सख्त त्वचा के लिए कारगर है Vitamin C Serum

सीरम को बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कटोरी में थोड़ा सा एलोवेरा जेल निकालकर रख लें।
  • इसमें 2 नींबू का रस मिला लें।
  • हल्की सी हल्दी और गुलाब जल मिलाएं।
  • थोड़ा सा शहद मिलाएं।
  • सबको मिक्स करें और एक डिब्बी में डाल लें।

Read More:- How To Clean Toothbrush: टूथब्रश को डीप क्लीन करने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका, बीमारियों से रहेंगे दूर

कैसे इस्तेमाल करें Vitamin C Serum?

विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल आप रात में करें। आपको करना ये है कि विटामिन सी सीरम की कुछ बूंदें लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। इसे उन जगहों पर लगाएं जहां पिग्मेंटेशन की समस्या होती है। इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और इसे ऐसे ही रहने दें। सुबह उठकर ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। आप इसे सुबह यूं भी लगा सकते हैं खासकर कि फेश वॉश के बाद 15 मिनट के लिए। तो, अगर आपने आज तक इसे ट्राई नहीं किया है तो इस बार ट्राई करके जरूर देखें। इसे घर में बनाएं और आराम से इस्तेमाल करें।

त्वचा पर विटामिन सी सिरम लगाने के फायदे

एंटी एजिंग

विटामिन सी कॉलेजन को बनाने में काफी योगदान देता है। जब आपके शरीर का कॉलेजन उत्पादन धीमा हो जाता है तो आपकी त्वचा का लचीलापन खोने लगता है। झुर्रियां और चेहरे पर फाइन लाइंस नजर आने लगती है। ऐसे में विटामिन सी सिरम एक प्राकृतिक कॉलेजन बूस्टर है, जो आपके त्वचा की बनावट और गुणवत्ता में सुधार करता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पिगमेंटेशन

ये पिगमेंटेशन को कम करने में भी प्रभावी ढंग से काम करता है। विटामिन सी हमारे शरीर में जो मेलेनिन होता है उसे कम करता है, जिससे हमारे शरीर पर जो काले दाग धब्बे होते हैं या अनइवन स्किन होती है वो लाइट हो जाती है।

डार्क सर्किल

ये डार्क सर्कल को भी कम करने में मदद करता है। स्टडी बताती है कि विटामिन सी की कॉलेजन बूस्टिंग क्षमता आपकी आंख के नीचे की त्वचा को मोटा करने में मदद कर सकती है जिससे जमा हुए काले घेरे को देखना कठिन हो सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button