भारत

Surat News: सरोगेसी से पिता बनने वाले युवक प्रीतेश की कहानी, सरकारी नौकरी का न होना था शादी न होने की वजह

सरोगेसी से पिता बनने वाले एक व्यक्ति की कहानी, प्रीतेश की नहीं थी सरकारी नौकरी और वो आज दो बच्चों के पिता है।

Surat News: ‘साटा’ जाति में  प्रथा है, एक बेटी देना और दूसरी लेना,सरकारी नौकरी वाले से करते है अपनी बेटियों की शादी

“हमारी जाति में ‘साटा’ प्रथा है। इसका मतलब है एक बेटी देना और दूसरी लेना। काफी तलाश करने पर भी प्रीतेश के लिए लड़की नहीं मिल पाई।मेरे समाज में ऐसे कई पुरुष हैं, जिन्हें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिलती है, क्योंकि माता-पिता अपनी बेटियों की शादी सरकारी नौकरी वाले युवाओं से करना पसंद करते हैं।हमारे पास ज़मीन और संपत्ति है, लेकिन यह उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। उनके लिए केवल सरकारी नौकरी ही अहम होती है।

प्रीतेश का सरोगेसी से पिता बनने की कहानी –

प्रीतेश भावनगर में रहते है।और वही एक राष्ट्रीयकृत बैंक के लिए ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं,उनके माता-पिता सूरत में रहते हैं।प्रीतेश को अकेलापन महसूस होता था और वह शादीशुदा न होते हुए भी पिता बनना चाहते थे, इसलिए उन्हें कुछ लोगों ने सरोगेसी का सुझाव दिया।सरोगेसी का सुझाव मानकर प्रीतेश आज दो बच्चों के पिता बन चुके है। प्रीतेश आज बहुत खुशहाल जीवन बीता रहें है।परिवार ने बेटे का नाम धैर्य और बेटी का नाम दिव्या रखा है।

सरोगेसी क्या है –

कृत्रिम रूप से शुक्राणु को सीधे सरोगेट महिला के गर्भाशय ग्रीवा, फैलोपियन ट्यूब या गर्भाशय में इंजेक्ट करता है।सरोगेट मां के गर्भ में भ्रूण का निर्माण होता है और फिर सरोगेट मां उस भ्रूण को नौ महीने तक अपने गर्भ में रखती है।इस मामले में सरोगेट मां ही बच्चे की जैविक मां होती है।

बॉलीवुड स्टार जो सरोगेसी से माता पिता बनें –

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ भी सरोगेसी के ज़रिए जुड़वा बच्चों के मां-बाप बने।शिल्पा शेट्टी भी सरोगेसी की मदद से बेटी समिषा की मां बनीं।फ़िल्म निर्माता करण जौहर सिंगल फादर हैं जो सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं. 2017 में वो जुड़वां बच्चों के पिता बने. एकता कपूर भी सरोगेसी के सहारे सिंगल मदर बनीं।एक्ट्रेस लीसा रे भी सरोगेसी की मदद से मां बनीं। सनी लियोनी ने पहले दो बच्चों को गोद लिया था बाद में वो सरोगेसी की मदद से दो बच्चों की मां बनीं। शाहरुख़ ख़ान और गौरी खान भी सरोगेसी की मदद से 2013 में माता-पिता बने।उनके बेटे का नाम अबराम है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button