भारत

Operation Ajay : केंद्र सरकार का ‘ऑपरेशन अजय’ हुआ शुरू, वतन वापसी पर खिले भारतीयों के चेहरे

इजरायल में फंसे हर एक भारतीयों की वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार का ऑपरेशन अजय शुरू हो चुका है। आज सुबह लगभग 6 बजे भारतीयों की पहली खेप का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे और भारतीयों का स्वागत किया।

Operation Ajay :  212 भारतीयों की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे से गूंजी फ्लाइट

इजरायल में फंसे हर एक भारतीयों की वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार का ऑपरेशन अजय शुरू हो चुका है। आज सुबह लगभग 6 बजे भारतीयों की पहली खेप का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे और भारतीयों का स्वागत किया।

212 भारतीयों की वापसी –

बीते शनिवार फिलिस्तीन चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ने का ऐलान भी कर दिया। इस हमास के हमले और इजरायल के पलटवार के बाद से पूरे मध्य-पूर्व में हालात तेज़ी से खराब होते जा रहे है। इजरायल में हमास के हमले के बाद देश के हालात काफी बिगड़े हुए हैं। वहां फंसे हर एक भारतीयों की वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार का ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर दिया गया है। इस ऑपरेशन के तहत 212 भारतीयों की पहली खेप लेकर विशेष विमान इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंच चुकी है।

https://twitter.com/ANI/status/1712637373522313688?s=20

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर –

आज सुबह लगभग 6 बजे भारतीयों की पहली खेप का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर  दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही पहली उड़ान में यात्रियों ने खुशी में जोर-जोर से ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।

भारत लौटे भारतीय छात्रों की खुशी –

इजरायल से वापस आए भारतीय छात्रों ने कहा कि वे अपनी खुशी बयां नहीं कर सकते हैं कि पिछले कुछ दिनों में वे किस दौर से गुजर रहे थे और उन्हें अपने घर और वतन आकर कितना सुकून मिल रहा है। केन्द्र सरकार ने इजरायल में फंसे अन्य लोगों को वापस लाने के लिए भी और अधिक उड़ानें चलाई जाएगी। इस समय 18,000 से अधिक भारतीय इजरायल में फंसे हुए हैं और 6,000 से अधिक लोगों ने घर वापसी के लिए भारतीय दूतावास में पंजीकरण भी कराया है।

Read more:- National Cinema Day 2023: नेशनल सिनेमा डे” पर 100 रुपये से कम कीमतों में फिल्मों के टिकट

भारतीय नागरिक ने किया धन्यवाद –

इजराइल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि “पहली बार हमने वहां इस तरह की स्थिति का सामना किया है। हमें वापस लाने के लिए हम भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं। हम जितनी जल्दी हो सके शांति की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि हम जल्द से जल्द काम पर वापस जा सकें”।

भारतीय ने जताई खुशी –

इजरायल से लौटे एक अन्य भारतीय नागरिक ने कहा, “मैं तेल अवीव में भारतीय दूतावास को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने हमारा समर्थन किया है। हमने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया था और ये प्रक्रिया बहुत आसान थी। ऑपरेशन अजय बेहतरीन है और हम भारत वापस आकर बहुत खुश हैं”। आगे कहा कि “जब यह सब शुरू हुआ तो, हम दूसरे दिन से ही भारत सरकार के संपर्क में थे। वे व्हाट्सएप ग्रुप पर हमेशा सक्रिय थे और हमारे संपर्क में रहते थे। वे हमारे साथ सहयोग कर रहे थे, सभी सुविधाएं मुहैया भी करा रहे थे”।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button