भारत

MP News: सीएम शिवराज सिंह ने किया नया जिला बनाने की घोषणा, दूसरे चरण में होगा संजीवनी पथ का विकास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाम सांवली में श्री हनुमान लोक का भूमि पूजन किया।

MP News: दो चरणों में 314 करोड़ रुपये होंगे खर्च, 500 मीटर लंबा बनेगा चिरंजीवी पथ


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाम सांवली में श्री हनुमान लोक का भूमि पूजन किया। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि जामसांवली हनुमान मंदिर में श्री हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा।
MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को दो महीने से भी कम का वक्त बचा है। इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से जोर शोर से प्रचार शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा का दौरा किया। यहां उन्होंने महाकाल लोक की तर्ज पर बनने वाले श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले की दो तहसील और एक उपतहसील को मिलाकर एक नया जिला पांढुर्णा बनाने की भी घोषणा की।

श्री हनुमान लोक भूमि पूजन किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाम सांवली में श्री हनुमान लोक का भूमि पूजन किया। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि जामसांवली हनुमान मंदिर में श्री हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा। लगभग 26.50 एकड़ क्षेत्र में पहले चरण में 35 करोड़ रुपये से अधिक लागत से श्री हनुमान लोक के निर्माण का कार्य आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य तथा भव्य लोक भारत की आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक ऊर्जा का नया केंद्र बनेगा।

दो चरणों में 314 करोड़ रुपये होंगे खर्च 

जामसांवली में 26 एकड़ से अधिक क्षेत्र में श्री हनुमान लोक आकार ले रहा है। इस पर दो चरणों में 314 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 35.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में मराठवाड़ा वास्तु-कला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार से भगवान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी।

500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा

मुख्य प्रवेश द्वार से पहले प्रांगण तक 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा। पथ और पहले प्रांगण के 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में कलाकृतियों से हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा। लगभग 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से हनुमान जी के भक्ति स्वरूप का चित्रण होगा।

दूसरे चरण में होगा संजीवनी पथ का विकास

दूसरे चरण में रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकास, अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय, योगशाला प्रवचन हॉल एवं ओपन एयर थियेटर, जाम नदी पर घाट निर्माण, वॉटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया, भक्त निवास, भोजनालय तथा गौ-शाला का निर्माण होगा।

नदी तट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा 

श्री हनुमान लोक के पास बहने वाली नदी तट के सौंदर्यीकरण और लैंडस्केपिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्था बनाई जाएगी। कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएं, ट्रस्ट ऑफिस, प्रशासनिक कार्यालय और कंट्रोल रूम आदि 37 हजार वर्गफुट में निर्मित किए जाएंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button