भारत

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरई स्टेशन के पास ट्रेन में लगी आग, 10 लोगों की मौत की हुई पुष्टि

तमिलनाडु के मदुरई स्टेशन पर पुनालुर मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भीषण आग लगी है। आग गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते हुई जो यात्रियों द्वारा ट्रेन में छुपाकर ले जाया गया था।

Madurai Train Fire: प्राइवेट पार्टी कोच था रेल का ये डब्बा, 17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक यह यात्रा प्रस्तावित थी


तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन के डिब्बे में शनिवार सुबह आग लगने से 10 यात्रियों की मौत हो गई। दक्षिणी रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है।

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरई स्टेशन पर पुनालुर मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भीषण आग लगी है। आग गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते हुई जो यात्रियों द्वारा ट्रेन में छुपाकर ले जाया गया था। कोच में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी मुशक्कत करनी पड़ी। वहीं रेलवे ने मृतकों के परिजनों को मुयावजे देने की घोषणा की है।

प्राइवेट पार्टी कोच था रेल का ये डब्बा

जिस डिब्बे में आग लगी वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे।

Read more: Delhi Fire : दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी आग,दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक यह यात्रा प्रस्तावित थी

आपको बता दें कि तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन के पास जिस रेल कोच में आग लगने की घटना हुई उसमें सीतापुर के 10 लोग मौजूद थे। 17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक यह यात्रा प्रस्तावित थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है

मदुरई ट्रेन हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने मदुरई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक बताया है और सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं सीएम योगी ने हादसे में घायलों का समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने इस हादसे की कमान संभाली है।

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की

वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल मंत्री से इस हादसे को लेकर फोन पर भी बात की है। मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। यूपी सरकार ने 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नंबर 9454441081 और 9454441075 भी जारी किया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button