भारत

फ्रीडम 251 फोन अब तक सबसे बड़ा घोटाला : प्रमोद तिवारी

शुक्रवार को कांग्रेसी सांसद प्रमोद तिवारी ने यह कहा हैं कि भाजपा के शासन में केवल 251 रुपये में स्मार्टफोन देने की योजना हजार सालों में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। आपको बता दें कि, रिंगिंग बेल्स नाम की कंपनी ने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

Freedom-251-ad1-775x400

प्रमोद तिवारी ने कंपनी के माध्यम से एकत्र की हुई धनराशि को सुरक्षित रखे जाने की मांग की है। उन्होनें राज्यसभा में यह भी कहा कि, सरकार को “फ्रीडम 251” के स्मार्टफोनों से जुड़ी हुई धोखेबाजी के तथ्यों को साफ करने की आवश्यकता है।

वहीं दूसरी तरफ रिंगिंग बेल्स का कहना हैं कि उन्हें इस योजना के लिए सरकार से समर्थन मिला है। साथ ही कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा कि कंपनी इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों को 25 लाख “फ्रीडम 251” स्मार्ट फोन प्रदान करेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button