भारत

हरियाणा के MLA गोपाल कांडा के घर और ऑफिस पर ED की रेड!

गोवा के कैसिनो किंग कहे जाने वाले गोपाल कांडा के घर और ऑफिस मे प्रवर्तन निदेशालय की रेड, पहले भी कई मामलों मे आ चुका है नाम।

‘हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस मे ईडी की छापेमारी, किसी को भी बाहर जाने की नही अनुमति ‘


हरियाणा के सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर बुधवार की सुबह ईडी(ED) की
छापेमारी हुई। ED की टीम उनके गुरुग्राम स्थित घर और उनकी कंपनी MDLR के ऑफिस में रिकॉर्ड
खंगालने में जुटी हुई है। 9 अगस्त की सुबह 6 बजे से ED की टीम छापेमारी मे जुटी हुई है।पुलिस की कड़ी
सुरक्षा के बीच किसी को भी घर या ऑफिस से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Read More: Raid On Adani: हिमाचल प्रदेश में अडानी ग्रुप पर रेड, टैक्स के हेर-फेर का आरोप

गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख है। गोपाल हरियाणा की भाजपा और जजपा गठबंधन
सरकार के बाहरी समर्थक है। उनके भाई गोविंद कांडा भाजपा में है। ऐसे में ED की छापेमारी पर कई तरह की
बाते हो रही है।

26 जुलाई को ही हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा के मर्डर के मामले में एक
अन्य आरोपी अरुण चड्ढा के साथ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बरी किया गया था। गोपाल कांडा पर
गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाने और सबूत मिटाने का आरोप था। बाद में इस मामले मे कोर्ट ने
अरुण चड्ढा को आरोपी बताया था।

Read More: IT Raid On BBC: लगातार दूसरे दिन भी चला बीबीसी पर IT का रेड, संपादक से हुई झड़प

गोपाल कांडा को गोवा का कैसिनो किंग भी कहा जाता है। गोपाल ' बिग डैडी ' कैसिनो के मालिक भी है।
इनका सम्राज्य सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं है बल्कि कई प्रदेशों मे इनकी जमीन है।
हालांकि अब ED की छापेमारी की खबर को ले कर राजनीतिक गलियारों मे खूब चर्चा हो रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button