भारत

Bikaner News: बीकानेर में भक्त हर दिन मिट्टी से बनाते हैं 2100 शिवलिंग, सावन में बढ़ी डिमांड, संख्या सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

इस बार सावन अधिक मास के चलते दो माह तक रहेगा।मानेश्वर महादेव मंदिर के अंदर पार्थिव शिवलिंग बनाने का काम शुरू हो गया है।अब तक 1800 मिट्टी के शिवलिंग बनाए जा चुके है।

Bikaner News : मानेश्वर महादेव मंदिर में बनेंगे सवा लाख शिवलिंग, शिवलिंग बनाने में लगेगी 500 किलो मिट्टी 

Bikaner News: इस बार सावन अधिक मास के चलते दो माह तक रहेगा। ऐसे में हर साल मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाने वाले लोगों को दो माह में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने होंगे। इसके लिए वे रोजाना 2100 मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बना रहे हैं, पार्थिव शिवलिंग बनाने वाले गोपाल श्रीमाली ने कहा कि पहले सावन एक माह होने से रोजाना 5100 पार्थिव शिवलिंग बनाते थे, लेकिन इस बार ज्यादा समय होने के कारण रोजाना 2100 शिवलिंग बना रहे हैं।

मानेश्वर महादेव मंदिर

इस बार सावन अधिक मास के चलते दो माह तक रहेगा।मानेश्वर महादेव मंदिर के अंदर पार्थिव शिवलिंग बनाने का काम शुरू हो गया है।अब तक 1800 मिट्टी के शिवलिंग बनाए जा चुके है। दोपहर में पार्थिव शिवलिंग बनाते हैं और शाम को उनके अलग अलग अभिषेक किया जाता है।इस काम को करने में चंद्रशेखर श्रीमाली, गोपाल श्रीमाली, प्रदीप श्रीमाली, संजय श्रीमाली सहित 12 लोग दोपहर में पार्थिव शिवलिंग बनाने में लगे हैं. वे सवा लाख शिवलिंग बनाकर पूरे विश्व में शांति और निरोगी रहने की कामना कर रहे है।

Read more: Newly married couple: शादी के सातवें दिन टूटा सात जन्मों का बंधन, जाने क्या है वजह

सवा लाख शिवलिंग

महादेव मंदिर के अंदर पार्थिव शिवलिंग बनाने का काम शुरू हो गया है।यह कार्य दो साल से पार्थिव शिवलिंग बनाने का काम कर रहे है, यह उनका तीसरा साल है। कहते है कि माता पार्वती ने सबसे पहले पार्थिव शिवलिंग बनाया था, उसके बाद से लगातार पार्थिव शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने के बाद जन्माष्टमी के दूसरे दिन हरिद्वार में विसर्जन किया जाता है। इस काम को करने में 500 किलो मिट्टी लगेगें।यह मिट्टी कोलायत सरोवर की सफेद मिट्टी होती है।यह मिट्टी चिकनी तथा पवित्र मिट्टी मानी जाती है। इस मिट्टी में गाय का गोबर, मूत्र, भस्मी, गंगाजल मिलाकर पार्थिव शिवलिंग बनाते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button