भारत

Kerala New Name: अब केरल होगा केरलम,नाम परिवर्तन का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित!

केंद्र सरकार से केरल का नाम बदल कर केरलम करने की सिफारिश, राज्य की विधानसभा में प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास।

Kerala New Name: ‘मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का प्रस्ताव सर्व सम्मति से हुआ पारित,अब बदलेगा केरल का नाम’


केरला विधानसभा में बुधवार को केरल का नाम बदल कर केरलम रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। केरल का नाम बदलने का प्रस्ताव राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सभा में पेश किया था। उन्होंने कहा था कि – राज्य की भाषा मलयालम है, इसके अनुसार राज्य का नाम केरलम् होना चाहिए। इस प्रस्ताव को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी यूडीएफ ( संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) ने बिना किसी संशोधन या बदलाव  का सुझाव बगैर दिए स्वीकार कर लिया।

Read More: Independence Day: जानिए 15 अगस्त को लाल किले पर क्यों होता है ध्वजारोहण?

प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित होने के बाद अब नाम बदलने की शिफारिश केंद्र सरकार को भेजी जायेगी। केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद ही केरल राज्य का नाम बदला जायेगा। केंद्र की तरफ से सहमति ना मिलने पर नाम नहीं बदला जायेगा।

केरल विधानसभा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि तत्काल संविधान के अनुच्छेद-3 के अनुसार, राज्य के नाम को संशोधित कर केरलम किया जाए। साथ ही अनुसूची 8 में शामिल सभी भाषाओं में इसे सम्मिलित किया जाए।

वहीं दूसरी ओर, केरल विधानसभा ने पुथुपल्ली सीट पर आगामी उपचुनाव के मद्देनजर मौजूदा सत्र की अवधि को कम करने का फैसला किया। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का 18 जुलाई को निधन होने के चलते पुथुपल्ली सीट खाली हुई थी।

Read More: National Handloom Day 2023 : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आज,पीएम मोदी आज भारतीय वस्त्र-शिल्प कोष का ई-पोर्टल लॉन्च करेंगे

11 से 24 अगस्त के लिए तय सदन की बैठकें अब 11-14 सितंबर के लिए स्थगित की गई हैं।मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने सदन में पेश रिपोर्ट में यह कहा कि उन्होंने 11 से 24 अगस्त के लिए निर्धारित मुद्दों को अब 11 सितंबर से 14 सितंबर के बीच उठाए जाने की सिफारिश करने का फैसला लिया है।

हालांकि आपको बता दे केरल से पहले भी पश्चिम बंगाल विधान सभा ने राज्य का नाम बदलने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। पिछले साल उन्होंने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंग्ला रखने की शिफारिश की थी  पर केंद्र सरकार ने उनको अनुरोध को खारिज कर दिया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button