भारत

Chamoli News: चमोली में दर्दनाक हादसा, नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया।चमोली हादसा में 16 लोगों की मौत 11 झुलसे गई है।

Chamoli News : चमोली हादसा में 16 लोगों की मौत 11 झुलसे,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया।उत्तराखंड के चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा था। अचानक साइट पर करंट फैल गया।इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। और कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 11 लोग झुलसे हैं। मृतकों में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हैं।

हादसा कैसे हुआ –

चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने कहा कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। बुधवार को सुबह तीसरे फेज को जब जोड़ा गया। जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट फैल गया। ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है।चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है।उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, झुलसे से करीब 16 लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी –

मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से चमोली के लिए रवाना हुए। लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उतर नहीं पाया।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।उन्होंने डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली।

झुलसे लोगों को हेलीकॉप्टर से एम्स भेजा – हादसे में  झुलसे लोगों को देहरादून लाया गया है। उनके लिए हेलीकॉप्टर भेजा था। गंभीर रूप से झुलसे जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार समेत छह लोगों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश व अन्य को जिला अस्पतालों में भेजा गया है।

Read more: Crime Against Women: पांच दिन पांच घटनाएं, क्यों देश की बेटियां निशाने पर

पीड़ित परिवार को  मुआवजा –

यूपीसीएल प्रबंधन ने घटना में प्रारंभिक मुआवजे के लिए 25 लाख की धनराशि जारी कर दी है। इस राशि से दुर्घटना में जान गंवाने वालों और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।

अमित शाह –

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पीएम मोदी –

पीएम नरेंद्र मोदी ने चमोली में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा’ हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से चमोली  हादसे में मृतकों के लिए 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान किए जाने का एलान किया।

Read more: Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल, सरकार ने जारी किया आदेश

अरविंद केजरीवाल –

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तराखंड के चमोली में हुए इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button