भारत

गुजरात में दही हांडी को साहसिक खेलों में शामिल करने पर विचार

गुजरात सरकार जन्माष्टमी के त्‍यौहार में पारंपरिक दही हांडी स्तर के साहसिक खेलों के आयोजन के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

गुजरात के खेल, युवा तथा संस्कृति के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी का कहना है कि दही हांडी पूरे उत्साह के साथ अहमदाबाद, सूरत तथा सौराष्ट्र के शहरों के साथ सभी बड़े शहरों में मनाया जाता है इसलिए गुजरात राज्य इसे पर्वतारोहण, पहाड़ों पर चढ़ने जैसे साहसिक खेलों की तरह घोषित करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। साथ ही यह भी कहा कि यह त्यौहार महाराष्ट्र की तर्ज पर विनियमित होगा जहां सरकार गोविंदा की मानव पिरामिड बनाने को दर्जा देती है।

dahi-handi

दही हांडी उत्सव

राजेंद्र त्रिवेदी ने कहना है कि इस खेल में 12 साल से कम उम्र वाले बच्‍चे  हिस्सेदारी नहीं कर पाएंगे। त्रिवेदी ने य‍ह भी जानकारी दी कि इस खेल को केवल जन्माष्टमी के त्‍यौ‍हार तक ही सीमित नहीं किया जाएगा बल्कि राज्य स्तरीय शासन निकाय के तहत साल भर इसे मनाना होगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button