भारत

Air India: एयर इंडिया स्टाफ को मिलने जा रहा है नए यूनिफार्म का तोहफा

एयर इंडिया कई दशकों के बाद अपने स्टाफ की यूनिफार्म बदलने की सोच रहा है। एयर इंडिया ने अगस्त में ही इस बात की जानकारी दे दी थी की वे नवंबर तक अपने क्रू को नए यूनिफार्म का तोहफा देंगे। आपको बता दे नए यूनिफार्म में साड़ी को पूरी तरह से हटा दिया गया है और पुरुष स्टाफ की यूनिफार्म बदलने की खबर आ रही है।

Air India: एयर इंडिया क्रू अब नए अंदाज़ में दिखेंगे, इस साल एयर इंडिया अपने स्टाफ को देने जा रहा है नई यूनिफार्म का तोहफा


एयर इंडिया ने इस साल अगस्त में ये जानकारी दी थी की एयर इंडिया क्रू अब नए अंदाज़ में नज़र आएंगे उन्होंने बताया की वे अपने स्टाफ की यूनिफार्म से साड़ी को हटाकर नई यूनिफार्म शामिल करने वाले है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया नबम्बर के महीने में अपने स्टाफ को नई यूनिफार्म का तोफहा मिल सकता है।

लगभग यह तय कर लिया गया है कि नवंबर तक महिला कर्मियों की यूनिफार्म से अब साड़ी हट जाएगी। 1962 तक महिला कर्मियों की वर्दी में स्कर्ट, जैकेट और टोपी शामिल थी। लेकिन उसके बाद दिवंगत जेआरडी टाटा के निर्देशों के बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर शामिल किया गया था। जिसके बाद पहली साड़ियां बिन्नी मिल्स से ली गई थीं। क्रू के नए लुक का जिम्मा मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को दिया गया है। इस बारे में मनीष मल्होत्रा ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। 

Read more: India Vs Canada: भारत के समर्थन में आया श्रीलंका, कनाडा के खिलाफ कह दी बड़ी बात

आपको बता दें की नए यूनिफार्म से साड़ी को पूरी तरह से हटा दिया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक पांरपरिक विकल्प में साड़ी को रखा जा सकता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक महिलाओं के लिए चूड़ीदार और पुरुष क्रू मेंबर्स के लिए सूट बनवाया जा रहा है। वहीं, एक अन्य अधिकारी की ओर से ये भी कहा गया है कि अभी साड़ी को पूरी तरह विदा नहीं किया जा सकता।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button