भारत

283 special train: इंडियन रेलवे चला रही है स्पेशल ट्रेनें, अब त्योहारों में घर जाना होगा आसान

त्योहारों का मौसम शुरु हो गया है। त्योहारों के समय में घर से दूर रहने वाले व्यक्ति अपने घर जाने की प्लानिंग करते है। खासकर दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान छुट्टियों में सभी अपने घर जाकर पुरे परिवार के साथ त्योहार मनाना चाहते है। ऐसे समय में ट्रेन की टिकट की समस्या काफी बढ़ जाती है। इस समय में कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

283 special train:  दिवाली और छठ में टिकट से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे चला रहा 283 स्पेशल ट्रेनें


त्योहारों का मौसम शुरु हो गया है। त्योहारों के समय में घर से दूर रहने वाले व्यक्ति अपने घर जाने की प्लानिंग करते है। खासकर दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान छुट्टियों में सभी अपने घर जाकर पुरे परिवार के साथ त्योहार मनाना चाहते है। ऐसे समय में ट्रेन की टिकट की समस्या काफी बढ़ जाती है। इस समय में कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

इस समस्या को मद्देनज़र रखते हुए दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पुजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, दिवाली और छठ के अवसर पर  यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 283 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। विभिन्न रूट पर चलने वाली यह ट्रेनें कुल 4480 फेरे लगाएगी। 

Read More: Rapid Train : दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो के कोच की सामने आई पहली झलक, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

 बता दें कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। दिवाली और छठ पूजा के दौरान उत्तर-प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों की टिकट 3 महीने पहले से ही बुक होने लग जाती है लेकिन इसके बाबजूद त्योहारों में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाता है। रेलवे इस साल भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जिसमें सभी जोन के रूट्स की शामिल है। 

 

 

दिवाली और छठ महापर्व के दौरान सुविधाजनक आवागमन के लिए नई दिल्ली, जम्मूतवी-बरौनी, अंबाला कैंट, फिरोज़पुर कैंट आदि स्टेशनों से पटना जंक्शन, दानापुर, सहरसा सहित अन्य स्टेशनों के लिए विभिन्न पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button