भारत

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: रूक सकती है किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त, जल्द कराए ई-केवाईसी

खेती-किसान के काम में जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इसके तहत पीएम किसान की 15वीं किस्त की राशि सरकार द्वारा उन्ही लाभार्थी किसानों को दी जाएगी, जिन्होंने 15 अक्टूबर तक ये काम निपटा लिए हैं। ऐसा नहीं करने पर किसानों को 15वीं किस्त के 2,000 रुपये बैंक खाते में जमा नहीं होंगे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 15 अक्टूबर से पहले करवाए ई-केवाईसी, तभी मिलेगा किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त


PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों की सम्मान निधि की 15वीं किस्त पर खतरा मंडरा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से ई-केवाईसी के लिए 15 अक्तूबर तक की समय सीमा तय की गई है। ई-केवाईसी न होने पर किसानों को सम्मान निधि से वंचित होना पड़ेगा। कृषि विभाग संबंधित किसानों की सूची गांव-गांव भेजवाने का दावा तो कर रहा है, लेकिन अधिकांश किसानों को अभी ई-केवाईसी के बारे में जानकारी ही नहीं है। ऐसे में तय समय में लक्ष्य पूरा कर पाना आसान नहीं नजर आ रहा है।

कब आएगी 15वीं किस्त?

कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से अब तक 14 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 15वीं किस्त अक्टूबर या नवंबर महीने में आने की उम्मीद है। ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी, लेकिन बड़ी संख्या में किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है।

ऐसे करा सकते हैं ई-केवाईसी

पंजीकरण कराने वाले किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी आधारित ई-केवाईसी करा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर बायोमीट्रिक आधारित ई-केवाईसी भी कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ती है। पोर्टल के जरिए ई-केवाईसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। होमपेज के दाईं ओर ‘Farmers Corner’ के अंतर्गत ‘e-KYC’ विकल्प पर जाकर आधार नंबर डालकर आगे की प्रक्रिया निर्देशानुसार फॉलो कर पूरा कर सकते हैं।

फेस ऑथेंटिकेशन से कराएं e-KYC

किसानों के डिजिटलीकरण हेतू पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों को ई-केवाईसी की सुविधा मिल रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों का जीवन साकार हो रहा।

Read More:PM Kisan Yojana 14th Installment: जानिए कब तक आएगी किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त? इस कारण से हो रही देरी

2019 में शुरू हुई थी योजना

छोटे और सीमांत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की न्यूनतम सहायता प्रदान करने के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सम्मान योजना शुरू की गई थी। इसके तहत हर चार महीने में किसानों के खाते में दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तें डाली जाती हैं। केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल योजना के तहत वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button