हॉट टॉपिक्स

Fake News: क्या सुशांत का होने जा रहा है दूसरा जन्म? जुलाई के महीने ये Fake News हो गयी वायरल

Fake News: अभिनेता प्रेम चोपड़ा की  मौत से लेकर शराब की पाइपलाइन इन फेक खबरें जो बनी सुर्खियां


Highlights:

  • अभिनेता प्रेम चोपड़ा की मौत की खबर मात्र एक अफवाह है
  • शराब पाइपलाइन का पूरा सच क्या है?

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ तरह – तरह की हरकत होती रहती हैं। कभी ये हरकतें हँसाने वाली होती हैं तो कभी चौंका देती हैं। कई बार ऐसी भी खबरें आती हैं जिनका न सर होता है न पाँव। ऐसी ख़बरें बस लोगों को गुमराह करती हैं क्योंकि वो होती हैं अफवाह फेक न्यूज़। इन खबरों में कितना होता है दम और कितनी सच्चाई आइए जानते हैं। बीते महीनें इन फेक न्यूज़ ने सुर्खियों में अपनी जगह बनाई। आइए डालते हैं एक नज़र।

अभिनेता प्रेम चोपड़ा की मौत की ख़बर अफवाह

कुछ दिनों पहले एक्टर प्रेम चोपड़ा की मौत की ख़बरों ने सबको चौंका दिया। बुधवार को अचानक उनकी मौत की खबरें आने लगी। मौत की खबरों से उनके फैन्स, दोस्त और रिश्तेदार उन्हें फोन कॉल्स और मैसेज करने लग गए। फिर दिग्गज एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और उनकी मौत की खबर पूरी तरह से एक अफवाह है।

आपको बता दें कि इस फेक न्यूज़ को लेकर एक्टर ने नाराज़गी भी जताई। प्रेम चोपड़ा ने अपनी मौत की खबर फैलाने वालों के खिलाफ अपना दुख जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस बात से बेहद दुखी हैं कि उनकी मौत की खबर फैलाकर लोग खुश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं, पूरी तरह से फिट और हेल्दी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके करीबी इस बात को लेकर कितने परेशान हो गए हैं कि उन्हें फोन पर फोन कर रहे हैं जिनमें उन्होंने राकेश रोशन का भी नाम लिया।

आगे वह कहते हैं कि उन्हें बहुत हैरानी हो रही है कि किसी ने ऐसा किया है। प्रेम चोपड़ा के मुताबिक ऐसा ही कुछ अभिनेता जितेंद्र के साथ भी हुआ था। यह 4 महीने पहले की बात है। उन्होंने ये भी कहा कि इन चीजों को जल्द बंद किए जाने की जरूरत है।

आपको बता दें कि प्रेम चोपड़ा की मौत की खबर से उनके फैंस बेहद परेशान। हालांकि अब प्रेम चोपड़ा का ये बयान काफी वायरल हो रहा है।

इसी साल जनवरी में प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद दोनों को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि कुछ ही समय में दोनों ने कोरोना को मात दे दी थी। अब वह बिल्कुल ठीक है।

Read more: Kshama Bindu Honeymoon: क्षमा बिंदु बन गई Queen, जा रही है अकेले हनीमून पर!

क्या है सुशांत सिंह राजपूत और आलिया की प्रेग्नेंट तस्वीर का सच?

आलिया भट्ट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। आलिया माँ बनने वाली हैं और इसी बीच कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दरअसल उस तस्वीर में एक तरफ बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हैं और दूसरी तरफ अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं। दरअसल इस तस्वीर से सुशांत सिंह राजपूत के कथित पुनर्जन्म से आलिया के होने वाले बच्चे से जोड़ा जाने लगा। यहाँ सबसे  बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि यह खबर ज़ी न्यूज़ के हवाले से सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, जिस पर लिखा है कि आलिया भट्ट के बच्चे के रूप में सुशांत का पुनर्जन्म इस स्क्रीनशॉट से ज़ी न्यूज़ का कोई लेना – देना नहीं है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे इस स्क्रीनशॉट में सुशांत की तस्वीर और ज़ी न्यूज का लोगो भी लगा हुआ है जिसका चैनल से कोई भी लेना – देना नहीं है। ये स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फर्जी है, जिसे फोटोशॉप की मदद लेकर गलत उद्देश्यों के लिए बनाया गया है।

इस फर्जी स्क्रीनशॉट पर विश्वास बिल्कुल न करें।

भारत सरकार घरों में शराब की पाइप लाइन लगाने जा रही है का सच क्या है

सोशल मीडिया पर खाली बैठे लोग कुछ भी लिखते और साझा करते रहते हैं और ऐसे लोगों की वजह से बहुत सी अफवाह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं।

Read more: Gold Digger Actresses : रानी से विद्या तक जिन्हे so- called society ने दिया Gold Digger का टैग!

ऐसी खबरें कई बार बिना सोचे – समझे लोग फैलाते रहते हैं जिनका न कोई सर होता है नही पैर। अब आप ही ज़रा सोचिए कि क्या ऐसा हो सकता है कि भारत सरकार लोगों के घरों में शराब की पाइपलाइन बिछवाएगी ? आपको भी ये बात पढ़कर हंसी आ रही होगी, लेकिन अब इसी खबर पर पीआईबी को फैक्ट चेक करना पड़ गया।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर के मुताबिक, भारत सरकार घरों में शराब की पाइप लाइन बिछवाने जा रही है जो पूरा फेक है।

अब आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला, दरअसल, सोशल मीडिया एक फॉर्म वायरल किया हो रहा है जिसमें लिखा है कि भारत सरकार, शराब की पाइप लाइन कनेक्शन हेतु आवेदन… इसके नीचे बाकायदा नियम और कानून भी बताए गए हैं। इसमें लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने रोज शराब पीने वालों के लिए शराब की पाइप लाइन कनेक्शन देने का आवेदन किया है।

वैसे तो ये ख़बर पढ़ते ही फेक लगती है लेकिन जिस हिसाब से इसे फैलाया गया है वह देखने वाली बात है।

एक बार आप भी एक नज़र डाल लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button