वीमेन टॉक

Gold Digger Actresses : रानी से विद्या तक जिन्हे so- called society ने दिया Gold Digger का टैग!

Gold Digger Actresses: अमीर पुरुषों से शादी करने पर जब इन हीरोइनों को कहा गया ‘Gold Digger’


Highlights: 

  • आप जानते हैं गोल्ड डिगर शब्द कहाँ से आया है?
  • इसे महिलाओं के लिए ही क्यों उपयोग किया जाता है ?
  • बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियां हो चुकी हैं ट्रोल

Gold Digger Actresses : बॉलीवुड हीरोइन और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी की तस्वीरें कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इन तस्वीरों के जरिए  सुष्मिता को नेटिजन्स ने खूब ट्रोल किया।  शुरुआत में उन्हें उम्र के फासले को लेकर ट्रोल किया जा रहा था फिर उन्हें गोल्ड डिगर कहकर बुलाने जाने लगा।

हालांकि इसे लेकर सुष्मिता ने अपने पोस्ट के जरिये लोगों को साफ – साफ बता दिया की उनके और ललित मोदी के बीच में रिश्ते क्या हैं। इसके अलावा सुष्मिता ने उन्हें भी करारा जवाब दिया जो उन्हें गोल्ड डिगर कह ट्रोल कर रहे थे।

लेकिन क्या आप जानते हैं गोल्ड डिगर शब्द कहाँ से आया है, इसका आखिर क्या मतलब होता है और इसे महिलाओं के लिए ही क्यों उपयोग किया जाता है ?

दरअसल Gold Digger शब्द का सबसे पहला इस्तेमाल 20वीं सदी में हुआ। उस वक्त इस शब्द का इस्तेमाल सेक्स वर्कर्स के लिए किया जाता था। गोल्ड डिगर के शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो गोल्ड का मतलब सोना होता है और डिगर का मतलब खोदने वाला होता है। ऐसे में इस शब्द का अर्थ हुआ सोने की खुदाई करने वाला। लेकिन अस शब्द का अर्थ उन महिलाओं के लिए किया गया जिनपर पैसों के लिए अमीर पुरुषों संग रिश्ते बनाने के आरोप लगते रहें।

कैम्ब्रिज डिक्शनरी तक ने इस शब्द की परिभाषा कुछ ऐसे लिखी है – कोई भी व्यक्ति आमतौर पर एक महिला, जो उपहार या धन प्राप्त करने के लिए एक अमीर व्यक्ति, आमतौर पर एक पुरुष को आकर्षित करने की कोशिश करती है वह गोल्ड डिगर कहलाती है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की बॉलीवुड की वो कौन – कौन सी हिरोइनें हैं जिन्हें गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल किया गया

जूही चावला: जुही चावला बॉलीवुड के उन हीरोइनों में से एक हैं जो ट्रोलर्स के निशाने पर आईं। दरअसल जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। उस वक्त जूही चावला अपने करियर के पीक पर थीं। मिस इंडिया रह चुकी जूही चावला ट्रोलर्स का शिकार सिर्फ इसे लेकर हुईं क्योंकि उनके और उनके पार्टनर में 5 सालों का फर्क था और जय मेहता पैसों के मामले में जूही से ऊपर थे। आपको बता दें कि जूही ने अपनी शादी बहुत समय तक सीक्रेट रखी। जूही कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि जब उनकी शादी की फोटो सबके सामने आईं तो लोग जय मेहता को बूढ़ा  कहकर बुलाने लगे और जूही को गोल्ड डिगर का टैग दे दिया।

Read more: Priyanka Chopra Birthday: भारत की एकमात्र ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के कुछ अनछुए पहलू जो बनाता हैं उन्हें ख़ास

शिल्पा शेट्टी: शिल्पा शेट्टी ने जब राज कुंद्रा के साथ सात फेरे लिए उस वक्त शिल्पा को भी गोल्ड डिगर कहकर बुलाया जाने लगा। दरअसल राज कुंद्रा एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं और शिल्पा के साथ उनकी दूसरी शादी है। आपको बता दें कि शिल्पा ने राज कुंद्रा के साथ 2009 में फेरे लिए थे। खबरों के मुताबिक, राज कुंद्रा की पहली बीवी के साथ रिश्ते तोड़ने के आरोप भी शिल्पा पर ही लगाए गए।

रिया चक्रवर्ती: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती काफी सुर्खियों में रहीं थीं। जहाँ एक तरफ पुलिस रिया चक्रवर्ती से सुशांत की मौत के सिलसिले में पूछताछ करने में व्यस्त थी वहीं दूसरी ओर ट्रोलर्स रिया चक्रवर्ती को गोल्ड डिगर कहन लगे। इसका कारण रिया का एक सफल अभिनेत्री न होना बताया जाने लगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

मलाइका अरोड़ा: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ियों में से एक है। अर्जुन और मलाइका अपने रिश्ते को लेकर काफी ट्रोल हो चुके हैं। इससे पहले मलाइका अरबाज खान के साथ शादी के रिश्ते में थी और अरबाज से रिश्ता तोड़ने के बाद वह अर्जुन को डेट करने लग गईं। ट्रोलर्स ने मलाइका को इसी बात को लेकर निशाने में लिया और उन्हें गोल्ड डिगर का नाम दे दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

विद्या बालन: विद्या बालन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। सिद्धार्थ राय कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधते ही विद्या को लोग गोल्ड डिगर कहने लग गए। वजह थी सिद्धार्थ की विद्या के साथ दूसरी शादी और उनका बड़ा बिजनेसमैन होना।जी हां, विद्या के इस निजी फैसले को ट्रोलर्स ने गोल्ड डिगर जैसे नाम से जोड़ा।

Read more: Shocking TMKOC TRP: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गिरती TRP गिरने के पीछे दया बेन का है हाथ

रानी मुखर्जी: ट्रोलर्स के तानें से रानी मुखर्जी जैसी स्टार भी नहीं बच पाईं। रानी ने जब फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की तो उन्हें लोग पैसों के लिए शादी करने वाली कहकर ट्रोल किया। आपको बता दें कि इसका जवाब रानी ने लोगों को खुलकर दिया।

आयशा टाकिया: आयशा टाकिया ने 2009 में जब साल 2009 में अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की तब उन्हें भी गोल्ड डिगर कहा जाने लगा। इसका कारण बस इतना ही था कि फरहान राजनीति और बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं और आयशा बॉलीवुड में वो नाम नहीं कमा पाईं थीं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button