सेहत

Fitness Tips : खुद को फिट और एक्टिव बनना है? तो अपनाएं ये 15 मिनट का वर्कआउट

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में जिम जाने का टाइम नहीं मिल पाता है और ऐसे में फिट रहना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसी आसान एक्सरसाइज होते है जिससे आप महज 15 मिनट में कर सकते हैं।

Fitness Tips : रोजाना कुछ देर की एक्सरसाइज करने से आपके हेल्थ को हो सकते हैं कई सारे फायदे

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में जिम जाने का टाइम नहीं मिल पाता है और ऐसे में फिट रहना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसी आसान एक्सरसाइज होते है जिससे आप महज 15 मिनट में कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ये वर्कआउट आपकी बॉडी को रखें फिट –

आज के समय मे तो फिट रहना तो हर कोई चाहता है, लेकिन बिजी शेयडूल और अपने आलसपन के चलते बहुत से लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। इसी वजह से लोग अब ऐसे फिटनेस रूटीन की तलाश में रहते हैं, जिसे करने के लिए एक से डेढ़ घंटा का समय नहीं लगेगा और आपका वर्कआउट भी हो सके। बल्कि ऐसा कुछ हो जिसमें 15 से 20 मिनट में ही निपटाया जा सकता है। वैसे तो  ऐसी एक्सरसाइज  की कोई कमी नहीं है। इन एक्सरसाइजों की सबसे अच्छी बात कि इन्हें करने के लिए किसी तरह के इक्विपमेंट की भी जरूरत नहीं, लेकिन इसे करने पहले अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह कर लें। आइए जानते है कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से –

Read More:- World Sleep Day 2024: रात में साेने से पहले खा लें ये चीज, तुरंत आएगी नींद, वरना उल्लू की तरह जागने की पड़ जाएगी आदत

रोज 15 मिनट करें ऐसी एक्सरसाइज –

इस एक्सरसाइज में आप जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं और फिर हाथ आगे कंधों की सीध में रखते हुए घुटने मोड़ते हुए नीचे बैठें। इसे स्क्वैट्स यानी उठक-बैठक भी कहा जाता हैं। यदि आपको  घुटनों पर ज्यादा प्रेशर लगे या दर्द हो, तो इसे करना अवॉयड भी कर सकते है।

squats

इसमें आप फर्श पर अपनी कोहनियों और पंजों के बल बॉडी को टिकाएं। ये प्लैंक एक्सरसाइज होता है, जिसकी मदद से पेट की चर्बी कम होती है। और इस पोजिशन में बॉडी को कुछ सेकेंड होल्ड करें और फिर रेस्ट पोजीशन में आ जाएं। कम से कम इसे दो बार  दोहरा सकते है।

iStock 1150246541 1624523599761 1624523629472

इस एक्सरसाइज में आप फर्श पर सीधे खड़े हों जाएं और फिर एक पैर को घुटने से मोड़ते हुए आगे स्ट्रेच करें, पीछे वाले पैर को घुटने को भी मोड़ते हुए फर्श पर टिकाने की कोशिश करें। आगे वाला पैर पूरी तरह से जमीन पर टिका होना चाहिए। इससे लोअर बॉडी को स्ट्रेंथ मिलती है।

Mia Squat to Alternating Reverse Lunge

इसमें आप अपने दोनों पैरों को एक के ऊपर एक टिकाते हुए एक करवट लेट जाएं और फिर कोहनी को फर्श पर टिकाएं और धीरे-धीरे बॉडी को ऊपर उठाएं। फिर कुछ देर इस पोजिशन में होल्ड कर करना होता है।

1832244 warm up

इस एक्सरसाइज के लिए पहले पुशअप करना है और उसके बाद बॉडी को नीचे लाए बिना ही एक हाथ पर बॉडी का भार डालते हुए साइड ट्विस्ट करना होता है और दूसरे हाथ को हवा में उठाएं। इसे बिना रुके दोहराने की कोशिश करते रहना होना चाहिए।

plank position for strong legs back and abs royalty free image

इस एक्सरसाइज के लिए आपको एक ही जगह पर खड़े होकर सिर्फ रनिंग करनी है और घुटनों को जितना हो सके उतना ऊपर उठाना होता है। इस दौरान हाथों की मूवमेंट भी होती रहनी चाहिए।

stationary jogging big

इस आसान सी एक्सरसाइज में आप किसी कुर्सी या स्टूल पर बैठ जाएं और फिर इसके दोनों किनारों को साइड में से पकड़ते हुए सारा वजन बाजुओं पर डालें और स्क्वैट्स करते रहना होता है। इससे बाजुओं का फैट भी कम होता है।

chair squat

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button