सेहत

Anxiety Before Periods: क्या आपको भी पीरियड्स से पहले होने लगता है स्ट्रेस? जानें इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Anxiety Before Periods: पीरियड्स के दौरान इनफेक्शन का खतरा रहता है। इस दौरान नहाने से मूड फ्रेश होता है। इन दिनों में अक्सर महिलाएं तनाव और चिंता में रहती हैं। आप कुछ घरेलू उपाय से आसानी से पीरियड्स से पहले वाली चिंता और बेचैनी को दूर हो सकती हैं। इससे आप खुद को रिलैक्स फील करेंगी और पीरियड्स के समय भी लाइट रहेंगी।

Anxiety Before Periods: पीरियड्स आने से पहले आप भी होती हैं परेशान? तो निपटने के अपनाएं ये आसान सा तरीका

एंग्जाइटी एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना कई बार स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकती है। कई बार महिलाओं में पीरियड्स होने से पहले एंग्जाइटी की समस्या रहती है। यह समस्या अधिकांश महिलाओं के साथ होती है। अगर आपको भी पीरियड्स आने से पहले चिंता, घबराहट या फिर एंग्जाइटी होती है तो ऐसे में कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

पीरियड्स से पहले चिंता और बेचैनी क्यों होती है?

पीरियड्स से पहले चिंता और बेचैनी महिलाओं में देखी जाती है। इन दिनों में पीएमएस के लक्षण हार्मोन्स के स्तर में बदलाव के कारण देखने को मिल जाते हैं। आपको बता दें कि हार्मोन्स में इस तरह के उतार चढ़ाव करते हैं कि ये सीधा मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर प्रभावित करते हैं। अब इनसे छुटकारा पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए, ये हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

मैग्नीशियम से भरपूर आहार लें

अगर आपको पीरियड्स आने से पहले एंग्जाइटी महसूस होती है तो ऐसे में आप मैग्नीशियम से भरपूर फूड्स का सेवन कर सकते हैं। शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने से एंग्जाइटी डिसऑर्डर हो सकता है। इसके लिए आप नट्स, साबुत अनाज या फिर हरी सब्जियां आदि खा सकते हैं।

Read More:- PCOS Women Risk Of Suicide: पीरियड्स की इस बीमारी को नहीं बर्दाश्त कर पातीं महिलाएं, आत्महत्या के मामले बढ़े, ऐसे करें बचाव

कैमोमाइल टी का करें सेवन

कैमोमाइल टी पीना पीरियड्स से पहले होने वाले स्ट्रेस को कम करता है। इसे पीने से कोर्टिसोल हार्मोन्स का स्तर बैलेंस रहता है, जिससे नींद अच्छी आती है साथ ही स्ट्रेस भी कम होता है।

वॉक करें

वॉक करने से पीरियड्स से पहले होने वाला स्ट्रेस कम होता है। इसके लिए आप सुबह जल्दी उठकर 15 से 20 मिनट की वॉक या फिर ब्रिस्क वॉकिंग कर सकते हैं।

Read More:- Vitamin-E Benefits: इम्यूनिटी को बूस्ट करेगी विटामिन-ई से भरपूर सब्जियां-फल, चेहरा भी दमकेगा

कैल्शियम और विटामिन बी6 लें

कैल्शियम और विटामिन बी6 खाना सेहत के लिए अन्य तरीकों से फायदेमंद होने के साथ ही स्ट्रेस कम करने में भी फायदेमंद होता है। इससे नर्व सेल्स पर अच्छा असर पड़ता है, जिससे ब्रेन सक्रिय रहता है और स्ट्रेस कम होता है।

कॉम्‍प्‍लेक्‍स कार्ब्स खाएं

स्ट्रेस को कम करने के लिए कॉम्‍प्‍लेक्‍स कार्ब्स खाएं खाना फायदेमंद साबित हो सकता है। कॉम्‍प्‍लेक्‍स कार्ब्स खाने से शरीर में हैप्पी हार्मोन्स का उत्पादन होता है, जिससे आपका मूड अच्छा होता है और स्ट्रेस कम होता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अश्वगंधा खाएं

स्ट्रेस कम करने में अश्वगंधा भी किसी रामबाण से कम नहीं होता है। इसके लिए रात में सोने से पहले हल्के गर्म पानी में आधा चम्मच अश्वगंधा पाउडर डालें और पी लें।

पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं

शरीर में पानी की कमी होने से स्ट्रेस और एंग्जाइटी बढ़ सकती है। इससे बचने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। ऐसा करने से आप हाइड्रेट रहते हैं और स्ट्रेस कम होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button