मनोरंजन

Happy Birthday Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश के वो वायरल लुक्स, जिन्हें देख आप हो जाएंगे दीवाने

Happy Birthday Tejasswi Prakash: छोटे पर्दे से रीयालिटी शोज़ तक सब पर करती हैं तेजस्वी राज


Highlights:

  • टेलीविजन की सबसे चहेते चेहरों में से एक तेजस्वी प्रकाश 10 जून को अपना 29वाँ जन्मदिन मना रही हैं।
  • तेजस्वी जितना अपने सीरियल्स को लेकर घर – घर में छाईं हैं उतना ही उनके लुक्स लोगों के फेवरेट हैं।

Happy Birthday Tejasswi Prakash: टेलीविजन की सबसे चहेते चेहरों में से एक तेजस्वी प्रकाश 10 जून को अपना 29वाँ जन्मदिन मना रही हैं। तेजस्वी जितना अपने सीरियल्स को लेकर घर – घर में छाईं हैं उतना ही उनके लुक्स लोगों के फेवरेट हैं। आज हम तेजस्वी के ऐसे लुक्स आपके सामने लेकर आये हैं जो आपको बहुत इम्प्रेस करेंगे।

तेजस्वी प्रकाश एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं। तेजस्वी लाइमलाइट में तब आईं जब उन्होंने बिग बॉस 15 जीता। लेकिन इससे पहले भी वह कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं। वह टीवी सीरियल स्वरागिनी में रागिनी की मुख्य भूमिका निआई थी। यहाँ से ही लोगों ने उन्हें गौर करना शुरू किया। तेजस्वी 2020 में फियर फैक्टर – खतरों के खिलाड़ी 10 में भी भाग लिया। लोगों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया। तेजस्वी एक बहुत ही खूबसूरत अदाकारा हैं जो अपने विभिन्न रोल्स के लिए जानी जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुआ था। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की। उनके पिता का नाम प्रकाश वायंगंकर है जो की एक गायक है और दुबई में काम करते हैं। वह अपने भाई प्रतीक वायंगंकर के साथ पली-बढ़ी, जो पेशे से एक इंजीनियर है ।

Read more: Cancer Survivors Day: भारत में हर 13 मिनट में ब्रेस्ट कैंसर से होती है 1 महिला की मौत, जानें कैंसर के शुरूआती लक्षण

तेजस्वी बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी। उन्होंने 18 साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था।

तेजस्वी के टीवी शोज़

तेजस्वी प्रकाश ने 2011 में लाइफ ओके टीवी शो “26 12” से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस टीवी सीरियल में रश्मि ने राजू भार्गव की मुख्य भूमिका निभाई थी।

उसके बाद, उन्होंने 2013 के कलर्स टीवी शो “संस्कार – धरोहर अपनों की” में काम किया। इस टीवी शो में उन्होंने धारा जय किशन की मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2015 के कलर्स टीवी शो “स्वरागिनी” में काम किया था। इस टीवी सीरियल में उन्होंने रागिनी का मुख्य किरदार निभाया था। उनका रागिनी का किरदार हर घर का चहेता बन गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

उन्होंने टीवी शो “स्वरागिनी” में एक पारंपरिक मारवाड़ी लड़की तेजस्वी की भूमिका निभाई थी जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया . इसके अलावा वह कई विज्ञापन कंपनियों में काम कर चुकी हैं।

Read more: 5 साल बाद बॉलीवुड में सुष्मिता सेन की वापसी, वेबसीरीज ‘आर्या’ का दमदार टीजर रिलीज

2017 में, उन्होंने सोनी टीवी के पहरेदार पिया की में अफान खान के साथ दीया सिंह की भूमिका निभाई। पहरेदार पिया की के समाप्त होने के बाद, प्रकाश को दीया सिंह के रूप में रोहित सुचांती के साथ ” रिश्ता लिखेंगे हम नया ”में कास्ट किया गया।

2018 में, उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक टीवी शो ” कर्ण संगिनी ”में आशिम गुलाटी के साथ उरुवी की भूमिका निभाते हुई दिखाई दी। 2020 में, उन्होंने कलर्स टीवी के टीवी रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया।

तेजस्वी नागिन में अपने रेल के लिए जानी जाती हैं।

ये हैं इनके कुछ वायरल लुक्स जिन्हें आप भी फॉलो कर दिख सकते हैं तेजस्वी की खूबसूरत।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button