सरकार ने लागू की नई फसल बीमा योजना !
देश में लगातार दो साल से सूखे की स्थिती को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक नई योजना को मंजूरी दी है, इस योजना का नाम है नई फसल बीमा योजना। इस योजना के तहत किसानों को अनाज एंव तिलहनी फसलों के बीमा संरक्षण के लिए अधिकतम दो प्रतिशत तथा कपास की फसलों के लिए अधिकतम 5 प्रतिशत तक प्रीमियम रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना का फैसला लिया गया।
खबरों की मानें तो मंत्रिमंडल ने नई फसल बीमा योजना को कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव पर मंजूरी दी। यह योजना इस साल खरीफ फसल पर लागू होगी।