चुनाव

Rajasthan : जाटलैंड में उम्मीदवार उतार सकती है जननायक जनता पार्टी, राजस्थान की इन सीटों पर नजर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे है,सारे राजनीतिक दल अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। जाटलैंड के रूप में पहचान रखने वाली शेखावाटी में बीते कुछ दिनों से जननायक जनता पार्टी प्रभावी ढंग से सक्रिय रहे है।

Rajasthan : राजस्थान में करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है  जेजेपी


राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे है,सारे राजनीतिक दल अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। जाटलैंड के रूप में पहचान रखने वाली शेखावाटी में बीते कुछ दिनों से जननायक जनता पार्टी प्रभावी ढंग से सक्रिय रहे है।

राजस्थान के सीकर से पुराना नाता –

हरियाणा की जननायक जनता पार्टी का राजस्थान के सीकर से पुराना नाता जुड़ा रहा है। साल 1989 में उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल सीकर से ही चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। उसके बाद अजय सिंह चौटाला सीकर जिले की दातारामगढ़ सीट से 1990 में चुनाव जीतकर राजस्थान विधानसभा में पहुंचे थे।  अब जेजेपी को सीकर जिला सबसे मजबूत लग रहा है,क्योकि यहां से चौटाला परिवार के सदस्य लोकसभा और विधानसभा में प्रति धिनित्व कर चुके हैं। सीकर के फतेहपुर और दातारामगढ़ विधानसभा में जननायक जनता पार्टी प्रभावी ढंग से कार्य करने में लगी हुई है। बीजेपी के लिए फतेहपुर आसान सीट नहीं है, ऐसे में जेजेपी से जुड़कर यहां से विधायक रह चुके नंदकिशोर महरिया टिकट की उम्मीद लगाए बैठे हैं, बीजेपी इस सीट को गठबंधन में जेजेपी को दे देगे।

Read more: Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व CM वंसुधरा राजे सिंधिंया को पार्टी ने दिया बड़ा झटका, चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी में नाम शामिल नहीं

दांतारामगढ़ में  कांग्रेस पार्टी –

यहां वर्तमान में दातारामगढ़ में  कांग्रेस पार्टी के वीरेंद्र सिंह चौधरी  विधायक हैं, लेकिन उनकी पत्नी रीटा चौधरी अब जेजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्हें महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जेजेपी ने बड़ा दांव खेला है। दांतारामगढ़ सीट से रीटा चौधरी भी चुनाव लड़ना चाहती हैं, यहां से भी बीजेपी के लिए सीट जीतना आसान नहीं है। ऐसे में जेजेपी पी को समझने में यह सीट भी मिल सकती है और रीटा सिंह अपने पति के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर भी सकती हैं।

फतेहपुर सीट पर जेजेपी की नजर होगी –

भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर की सीट जननायक जनता पार्टी के साथ समझौते में देती है तो भाजपा के मूल वोट लेकर और जाट वोट बैंक में सेंधमारी कर यहां से भी जननायक जनता पार्टी जीत की उम्मीद लगाए बैठी है। इसके अलावा अन्य सीटों पर जननायक जनता पार्टी का कोई वर्चस्व और वजूद नहीं नजर आता इन्हीं दोनों सीटों पर काफी लंबे समय से जननायक जनता पार्टी कसरत करती आ रही है और यहां पर सक्रिय भी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button