चुनाव

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में नामांकन पत्रों की जांच जारी, 3832 उम्मीदवारों के नाम आए सामने

मध्‍य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है और अब नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। उम्मीदवारों के लिए उनकी पहली जीत तो यही होगी कि उनका नामांकन रद्द न हो। मध्य प्रदेश में सोमवार को अंतिम दिन 2489 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे।

MP Election 2023: इस बार मध्य प्रदेश में कौन मारेगा बाजी, इतने उमीदवारों ने भरा नामांकन पत्र 


मध्‍य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है और अब नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। उम्मीदवारों के लिए उनकी पहली जीत तो यही होगी कि उनका नामांकन रद्द न हो। मध्य प्रदेश में सोमवार को अंतिम दिन 2489 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। इस तरह कुल नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 3832 हो गई है। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। मध्य प्रदेश प्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

इतने लोगो ने नामांकन पत्र जमा किए 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी। अंतिम दिन प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2489 अभ्यर्थियों की ओर से 2811 नॉमिनेशन लेटर जमा किए गए हैं। 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 अभ्यर्थियों की ओर से 4359 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।

Read More: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी, 92 नामों का हुआ एलान

कई नामांकन हो जाते है रद्द 

उमीदवारों की अब तक संख्या 3832 है और अभी नामांकन पत्र की जाँच जारी है। इनमे से कई नामांकन रद्द भी हो जाते है। नामांकन रद्द होने की बड़ी वजह नामांकन फार्म में सभी कॉलम नहीं भरना होता है। आवेदन रद्द होने के डर से कई प्रत्याशी वकीलों के जरिए अपना आवेदन भरवाते हैं। बड़े दलों के उम्मीदवार इसी वजह से दो, तीन आवेदन भरते हैं, जिससे किसी तरह का जोखिम नहीं रहे। शपथ पत्र में सभी जानकारी नहीं देने की वजह से भी नामांकन रद्द हो जाते हैं। एक वजह यह भी होती है कि कुछ उम्मीदवार चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते, लेकिन विरोधियों के डराने के लिए नामांकन भर देते है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button