चुनाव

West Bengal Panchayat Election 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच आज 696 बूथों पर फिर से होगा पुनर्मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज 696 बूथों पर फिर से हो रहे पुनर्मतदान। इस चुनाव के बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात करेगें।

West Bengal Panchayat Election 2023 : हिंसा के बाद 19 जिलों में 696 मतदान केंद्रों पर फिर से हो रही वोटिंग। चुनाव के बीच बंगाल के राज्यपाल दिल्ली पहुंचे

8 जुलाई को पंचायत चुनाव के 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव वाले दिन जमकर हिंसा हुई थी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था। कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गई या उसमें आग लगा दी गई और तालाबों में फेंक दी गई, जिससे हिंसा भड़क गई थी। राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे।हिंसा तथा मतपेटियों व मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की खबरों की समीक्षा करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने रविवार शाम को इन 696 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के फैसले की घोषणा की थी।

बंगाल पंचायत चुनाव –

कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा और प्रत्येक मतदान केंद्र पर राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बल के चार जवान तैनात हैं।

जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई है, उनमें मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 मतदान केंद्र हैं और उसके बाद मालदा में 109 मतदान केंद्र हैं। नदिया में 89 मतदान केंद्र पर, कूच बिहार में 53, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मेदिनीपुर में 31 और हुगली में 29 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है। बीरभूम में 14, जलपाईगुड़ी में 14, पश्चिम मिदनापुर में 10, हावड़ा में 8, बांकुरा में 8, पश्चिम बर्दवान में 6, पुरुलिया में 4, पूर्वी बर्दवान में 3 और अलीपुरदार में 1 सीट पर री-वोटिंग हो रही है।

Read more: Rajya Sabha Election: TMC ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

राज्यपाल सीवी आनंद बोस –

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव वाले दिन जमकर हिंसा हुई थी। आज 696 बूथों पर फिर मतदान हो रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली पहुंचे हैं जो गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।अधिकारियों का कहना है कि राज्यपाल हिंसा की रिपोर्ट अमित शाह को सौंप सकते हैं।पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार 8 जुलाई को मतदान हुआ था। इस दौरान कई जिलों से हिंसक घटनाएं सामने आईं। हिंसक झड़पों में कुल 15 लोगों की मौत हुई।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button