दिल्ली

Rain In Delhi-Ncr: दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से जलभराव,गंगा-यमुना समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से मूसलाधार बारिश से हो रही है। 22 राज्यों में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया और नोएडा-ग्रेनो में सभी स्कूल बंद किए गये।

Rain In Delhi-Ncr: 22 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट,  नोएडा-ग्रेनो में सभी स्कूल बंद

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है।  बारिश की वजह से जगह-जगह पर पानी भर गया है। एक तरफ तो बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।तो दूसरी तरफ सुबह-सुबह से  हो रही बारिश से लोगों को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तीन दिन तक बारिश होने का अनुमान –

मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक भारी बारिश होने की आशंका है। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आज गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद कर दिया गया है।राष्ट्रीय राजधानी में तेज बारिश हुई है। जिसके चलते मंडी हाउस इलाके में बहुत पानी भर गया है। ITO नुसार पर भी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में जमकर बारिश हुई है। काले घने बादल छा गए है। दिन में ही अंधेरा सा हो गया। नोएडा में आज बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश होगी।

Read more: Weather Update: हिमाचल में लगातार दो दिन तक बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश –

अगले तीन दिन तक 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई  गई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्य शामिल हैं।बुधवार को मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, रॉयलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू में बादल फटने से संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। गंगा, यमुना, घग्गर, हिंडन समेत सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं और कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गंगा-यमुना समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button