हॉट टॉपिक्स

Weather Update: हिमाचल में लगातार दो दिन तक बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में दो दिनों की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Weather Update: प्रदेश के 8 जिलों में बाढ़ का खतरा, 28 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल  

Weather Update: हिमाचल में दो दिनों की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

हिमाचल प्रदेश में अगले 2 दिन तक भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र शिमला  ने बुधवार और गुरुवार के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट। वहीं, शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकतर भागों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 31 जुलाई तक बारिश का मौसम बना रहेगा।

बीते सोमवार रात को धर्मशाला में 80.2, पालमपुर 50.6 और जोगिंद्रनगर में 26.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य में अभी भी 500 से अधिक सड़कें यातायात के लिए ठप पड़ी हैं। इसके अलावा सैकड़ों जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं।

28 जुलाई तक स्कूल रहेंगे बंद

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शिमला जिले के छह उपमंडलों में 28 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इनमें रामपुर बुशहर, जुब्बल, कोटखाई, चौपाल, रोहड़ू व ठियोग उपमंडल के स्कूल शामिल हैं। रामपुर बुशहर उपमंडल के तहत आने वाले सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

Read more: Gujarat Flood Video: गुजरात में बाढ़ और बारिश ने मचाया कोहराम, समुद्र जैसा दिख रहा है पूरा शहर

इन जिलों में है बाढ़ का अलर्ट

भारी बारिश की स्थिति में चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व किन्नौर जिले में अगले 24 घंटों के लिए अचानक बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

14 दिनों से बंद है 600 से अधिक सड़कें

भारी बारिश के कारण आपदा की वजह से 600 से अधिक सड़कें 14 दिन से बंद पड़ी हैं। वहीं आज 212 सड़कें खोलने का दावा लोक निर्माण विभाग ने किया। प्रदेश में आगे भी मौसम साफ होने की संभावना नहीं है। बार-बार हो रही बारिश सड़कों की बहाली के काम में बाधा उत्पन्न कर रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button