दिल्ली

Delhi Schools Closed: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते 2 दिनों तक प्राइमरी स्कूल बंद

हर साल की तरह इस साल भी नवम्बर आते आते दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया है। हालत ऐसी है कि देश गैस चैम्बर में तबदील हो गया है इसी के चलते 2 नवम्बर की रात को दिल्ली के केंद्रीय मंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी की अगले 2 दिनों तक दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।

Delhi Schools Closed: दिल्ली की जहरीली हवा से बचाव के लिए सरकार का बड़ा फैसला, दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल 


हर साल की तरह इस साल भी नवम्बर आते आते दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया है। हालत ऐसी है कि देश गैस चैम्बर में तबदील हो गया है इसी के चलते 2 नवम्बर की रात को दिल्ली के केंद्रीय मंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी की अगले 2 दिनों तक दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। 

दिल्ली के स्कूल हुए बंद 

लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी में पहली से पांचवीं तक के स्कूल 3 और 4 नवंबर 2023 तक बंद रहेंगे। वहीं एमसीडी ने स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने को कहा है। स्कूल बंद करने का यह निर्णय छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया है। दरअसल कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता रहा है, जिससे आंखों में जलन के साथ सांस लेने में परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इससे छोटे बच्चों को सांस लेने संबंधी कई तरह की अन्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए उनका घर में रहना ही ठीक होगा। घर पर वे ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। 

AQI पंहुचा ख़राब श्रेणी में 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 अंक को पार कर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे के दौरान औसत AQI 392 दर्ज की गई है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 600 के पास पहुंच गया है। बता दें कि आनंद विहार में AQI 999, श्रीनिवासपुरी में 691, मंदिर मार्ग में 679 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे का औसत AQI बुधवार को 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325 को 261 दर्ज किया गया था। 

Read More: Delhi weather report: दिल्ली की हवा बेहद खराब होने की आशंका, येलो अलर्ट हुआ लागू

बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का फैसला 

दिवाली से पहले ही दिल्ली का हाल ये है कि यहां की हवा में साँस लेना कठिन हो गया है। इस जहरीली हवा के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे है और अस्पताल के चक्कर लगा रहे है। इस समस्या को लेकर सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में डीजल पेट्रोल वाली ट्रको का प्रवेश बंद कर दिया जाए। देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP 3 लागू कर दिया है और साथ ही मेट्रो को 20 फेरे एक्स्ट्रा लगाने का आदेश भी दिया है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button