Delhi AQI Today: बारिश के बाद दिल्ली में घटा प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में बीती रात हुई बारिश से प्रदूषण का हाल बदला है। कल यानी गुरूवार 9 नवंबर की रात को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। इस बारिश के कारण आज दिल्ली का AQI 400 के नीचे पहुँच गया है और लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।
Delhi AQI Today: दिवाली से पहले दिल्ली वालो को प्रदूषण से राहत, AQI आया 400 के नीचे
राजधानी दिल्ली में बीती रात हुई बारिश से प्रदूषण का हाल बदला है। कल यानी गुरूवार 9 नवंबर की रात को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। इस बारिश के कारण आज दिल्ली का AQI 400 के नीचे पहुँच गया है और लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।
दिल्ली के कई इलाकों में तो AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 पर पहुँच गया है इसका मतलब इन इलाकों में हवा सांस लेने के लिए बेहतर है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई।
Read More: Delhi weather report: दिल्ली की हवा बेहद खराब होने की आशंका, येलो अलर्ट हुआ लागू
सर्दियों की दस्तक के बीच अचानक हुई बारिश से लोगों के मन में ये सवाल है कि इस महीने में अचानक बारिश कैसे हुई? इस सवाल का जवाब है- पक्षिमी विक्षोम। दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों के मौसम में आमतौर पर पश्चिमी विक्षोम की वजह से होती है। यह एक प्राकतिक सिस्टम है।
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Ashok Vihar at 462, in RK Puram at 461, in Punjabi Bagh at 460 and in ITO at 464 pic.twitter.com/4QyeawexL5
— ANI (@ANI) November 10, 2023
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात से हो रही बारिश के चलते दिवाली से पहले लोगों को राहत की सांस मिल गई है। पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर की हवा इतनी जहरीली थी कि राजधानी का कोई भी इलाका सांस लेने लायक नहीं था, लेकिन बीती रात हुई राहत की बारिश के साथ लोगों को साफ हवा भी मिल गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के नीचे आ गया है, जो गुरुवार को 500 के पार पहुंच था। आनंद विहार में एक्यूआई 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 397 रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद वायु प्रदूषण में और भी सुधार हो सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com