जल्द होने जा रहा है “4th दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल” !!
दिल्ली में आये दिन कोई न कोई फेस्टिवल होते ही रहते हैं, उसी में से एक फेस्टिवल है “दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल ” जो कि 8 जनवरी से दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में होने जा रहा है। यह फेस्टिवल 8 से 10 जनवरी, 2016 तक आयोजित किया जाएगा।
“दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल” का यह चौथा आयोजन है। अपने पिछले आयोजन से काफी बड़ा व शानदार कार्यक्रम यहां आयोजित किया जाएगा। जिसमें आपको काव्य, कार्यशाला, थिएटर, किताबों के लॉन्च आदि देखने को मिलेंगे।
दिल्ली शहर में पहली बार आयोजित इस तरह का लिटरेचर फेस्टिवल आपको रचनात्मक कलात्मक और अपने विचारों का आदान प्रदान करने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है।
हमें यानी “वन वर्ल्ड न्यूज” ऑनलाइन मीडिया को इस फेस्टिवल की भागीदारी मिली है, जिसके जरिए हम आपको इस फेस्टिवल के हर पहलू से जोड़े रखेंगे।
इस फेस्टिवल के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए “वन वर्ल्ड न्यूज” के साथ।