बिज़नस

Saving Tips: इंवेस्ट करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, Financial Year के अंत में आपके पास होगा पैसा ही पैसा

Saving Tips: कई बार हम यह तो सोच लेते हैं कि हमें निवेश करना है पर हमारे पास सही प्लानिंग नहीं होती है। ऐसे में निवेश से पहले सही प्लानिंग होना बहुत जरूरी है।

Saving Tips: निवेश और बचत करते वक्त ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी पैसों की टेंशन!

भविष्य के लिए फंड जमा करने के लिए हर कोई कोशिश करता है, ताकि आगे चलकर वित्तीय परेशानियों का सामना ना करना पड़े। लोग इसके लिए अपने खर्चों में कटौती करते हैं, लेकिन कभी-कभार अचानक आए भारी भरकम खर्च से फाइनेंशियल हेल्थ पर असर पड़ता है। लेकिन सही प्लानिंग के तहत की गई इन्वेस्टमेंट आपको इस स्थिति में भी आर्थिक रूप से एकदम दुरुस्त रखने में सहायक हो सकता है और आप को पैसों की किल्लत का सामना करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आप भी इस वित्त वर्ष में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको निवेश से पहले कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है।

निवेश के लिए करें सही प्लानिंग

कई बार हम यह तो सोच लेते हैं कि हमें निवेश करना है पर हमारे पास सही प्लानिंग नहीं होती है। ऐसे में निवेश से पहले सही प्लानिंग होना बहुत जरूरी है। कई बार आपात स्थिति में निवेश करने का सपना धाराशाही हो जाती है और आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। अगर सही प्लानिंग के साथ निवेश किया जाए तो आपात स्थिति में भी हम वित्तीय तौर पर दुरुस्त रहेंगे।

ज्यादा रिटर्न वाले ऑप्शन को करें सेलेक्ट

वर्तमान में मार्केट में कई तरह के निवेश ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में आपको हमेशा ज्यादा रिटर्न वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना चाहिए। अगर आप गारंटी रिटर्न के साथ निवेश करना चाहते हैं तो आप एफडी (FD) या पीपीएफ (PPF) में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) में भी निवेश कर सकते हैं। यह एक लॉन्ग टर्म स्कीम है।

Read More:- RBI Monetary Policy: अब नहीं बढ़ेगी आपकी EMI, चुनाव से पहले Reserve Bank Of India ने लोगों को दी बड़ी राहत

रिसर्च के बाद ही करें निवेश

हम जब भी निवेश करें तो हमेशा रिसर्च करें। कई बार लोग जल्दबाजी में निवेश कर देते हैं। निवेश करते समय कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश का सोच रहे हैं तो आप जिस कंपनी के शेयर खरीदने वाले हैं उस कंपनी के बारे में पूरी तरह से रिसर्च कर लें। इसके बाद ही आप इसमें निवेश करें।

निवेश को बना लें आदत

कई एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हमें निवेश को आदत बनाना चाहिए। निरंतर महंगाई बढ़ रही है, ऐसे में आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे, उतनी ज्यादा रिटर्न मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की आयु से ही सही जगह पर निवेश करता है तो रिटायरमेंट के समय उसके पास एक मोटा फंड जमा होगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

निवेश का बना लें टार्गेट

हम जब भी निवेश करते हैं तो एक गोल या लक्ष्य बनाएं। जैसे बचपन में खिलौने या फिर किसी वस्तु को खरीदने के लिए हम गुलक में पैसे डालते थे। ठीक, इसी प्रकार हमें निवेश के लिए एक टारगेट तय करना चाहिए। जब एक टारगेट के साथ निवेश करते हैं तो हम निवेश की आदत को बनाए रखते हैं। इसके अलावा हम अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश के ऑप्शन को बदल भी सकते हैं।

खर्च और कर्ज के अंतर को समझे

हमें निवेश तो करना चाहिए पर हमें कर्ज और खर्च के बीच के अंतर को जरूर समझना चाहिए। अगर हम एक मोटा फंड जमा करना का सोच रहे हैं तो हमें अपने खर्चों को लिमिट में रखनी की आवश्यकता है। आपको अपनी सैलरी का एक हिस्सा हमेशा बचाना चाहिए ताकि वह अचानक आए खर्चों में मदद करें। इसके अलावा हमेशा कोशिश करें कि आप कम से कम कर्ज लें, कर्ज एक तरह का दलदल है। इससे जितना दूर रहते हैं उतना अच्छा है। अगर किसी वजह से कर्ज लिया है तो पहले उसे चुकाना चाहिए। आपको केवल उतना ही कर्ज लेना चाहिए जितना आप समय से चुका सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button