बॉलीवुड

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मस्ती में लिख डाले अपने कई फिल्मों के डायलॉग्स, बोले- खुश रहने के लिए मौज मस्ती करना पसंद

Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Akshay Kumar: 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की Bade Miyan Chote Miyan

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं एक्शन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी अपने करियर में ‘हेरा फेरी, ‘भूल भुलैया, ‘वेलकम’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्में दी हैं।

अपने हाल के इंटरव्यू में एक्टर ने कई खुलासे किए। एक्टर ने बताया कि उनके कई कॉमेडी फिल्मों के डायलॉग कभी लिखे नहीं गए बल्कि उन्होंने ही उसे बनाया है, साथ ही एकटर ने बताया कि वह असल जिन्दगी में भी बड़े ही मजेदार व्यक्ति हैं और उन्हें खूब मस्ती करने का मन करता है। वे खुश रहने के लिए मौज-मस्ती करते रहते हैं।

Read More:- S.S. Rajamouli: देश की सबसे महंगी फिल्म बनाने जा रहे एसएस राजामौली, 1000 करोड़ है बजट, आमिर खान निभा सकते हैं विलेन का रोल

कई बार खुद लिखे अपने डायलॉग

अक्षय कुमार कहते हैं, ‘अगर आप फिल्म ‘दे दना दन’, ‘भागम भाग’ और ‘मुझ से शादी करोगे’ के डायलॉग्स को ध्यान से सुनोगे तो वे आपको एक ही शैली के लगेंगे। उनमें से कुछ अच्छे डायलॉग्स भी हैं और कुछ औसत दर्जे के, लेकिन उन सभी डायलॉग के पीछे सोच एक ही है। मुझे बहुत मस्ती सूझती रहती है। वो डायलॉग लिखे नहीं गए हैं बल्कि वे मेरे अंदर से निकले हैं।’

राजकुमार संतोषी हैं गुरु

‘बड़े मियां छोटे मियां’ स्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत में ‘सौगंध’, ‘खिलाड़ी’, ‘मोहरा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी एक्शन से भरपूर में काम किया है। बाद में वे कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आए। अक्षय कहते हैं, ‘मुझे कॉमेडी टाइमिंग सीखाने का और मेरी क्षमता को निखारने का श्रेय प्रियदर्शन और राजकुमार संतोषी को जाता है।’

We’re now on WhatsApp. Click to join

फिल्म सौगंध से शुरू हुआ फिल्मी सफर

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत ‘सौगंध’, ‘खिलाड़ी’, ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों से की थी। हालांकि एक बार जब उन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘मुझसे शादी करोगे’, ‘भागम भाग’, ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी फिल्मों में अपना जादू दिखाया तो दर्शकों ने उन्हें एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर भी स्वीकार कर लिया। अपने कॉमेडी के इस टैलेंट को निखारने का क्रेडिट एक्टर ने तीन लोगों को दिया है।

11 को रिलीज होगी BMCM

उन्होंने कहा कि, ‘प्रियदर्शन साहब और दो और लोग थे – राजकुमार संतोषी और एक लड़का था,जो लेखक नीरज वोहरा था। इन तीन लोगों ने मुझे महसूस कराया कि मैं भी ये कर सकता हूं। क्योंकि मैंने अपना करियर एक्शन फिल्मों से शुरू किया था और मुझे किसी अन्य शैली के बारे में पता नहीं होता है।’ अक्षय कुमार जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है, जो 11 अप्रैल को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button