भारत

Noida News : नोएडा के सेक्टर-24 में बिजली का खंभा लगाते वक्त हादसा, 7 कर्मचारी झुलसे 1 की मौत

ईएसआई अस्पताल के बाहर बिजली का खंभा लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर बिजली विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग झुलस गए।

Noida News : बिजली का खंभा लगाते समय करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, सात अन्य झुलसे


नोएडा सेक्टर-24 की घटना –

नोएडा उत्तर प्रदेश 20 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में स्थित ईएसआई अस्पताल के बाहर बिजली का खंभा लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर बिजली विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग झुलस गए। यह घटना रविवार शाम की है।

Read More: Noida News : 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी बुजुर्ग,8 वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से महिला की मौत

बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत –

यह घटना आज शाम करीब पौने सात बजे की है। ठेकेदार शाम को ईएसआई अस्पताल के बाहर स्ट्रीट लाइट के खंभे लगा रहे थे ,उसी दौरान वे ऊपर से गुजर रही 11,000 किलोवाट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। और यह हादसा हो गया। इस घटना में सात लोगों को करंट लगा जिनमें से बिहार के अररिया जिला के रहने वाले दिलकश राजा 25 की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों से घटना की सूचना पाकर एसीपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा था। इस घटना के दौरान हुए घायलों के पहचान की जांच की रही है। नोएडा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहाँ एक  बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। पोल पर करंट की चपेट में आने से मौत बिजलीकर्मी की मौत हुई है

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button