मूवी-मस्ती

Gadar 2 Review: सिनेमाघरों में सनी देओल की गूंजी दहाड़, एक बार फिर तारा सिंह ने मचाया गदर

11 अगस्त को 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया था।

Gadar 2 Review: फैंस बेसब्री से फिल्म का कर रहें थे इंतजार, बोले पूरा पैसा वसूल


साल 2000 में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्‍म ‘गदर’ ने जो तहलका मचाया था, उसकी गूंज क‍िस्‍से कहान‍ियों में आज भी सुनाई देती है। उस दौर में न‍िर्देशक अन‍िल शर्मा की इस फिल्‍म को देखने लोग ट्रैक्‍टरों में भर-भर कर स‍िनेमा हॉल तक पहुंचे थे। 23 सालों बाद अन‍िल शर्मा, तारा स‍िंह और सकीना की इस ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के आगे की कहानी लाए हैं।
Gadar 2 Review: सनी देओल की ‘गदर 2’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वह दिन आ चुका है। (आज)11 अगस्त को ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया था। वैसी ही उम्मीद ‘गदर 2’ से भी लगाई जा रही है। लेकिन ट्विटर पर जिस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, उन्हें देखकर कुछ और ही मामला नजर आ रहा है। ट्विटर पर ‘गदर 2’ को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ का कहना है कि ‘गदर 2’ एकदम आउटडेटेड है तो कुछ ने इस बात पर निराशा जताई है कि ‘गदर 2’ में सनी देओल के कुछ ही सीन्स हैं। लेकिन सनी देओल की तारा सिंह के रोल में खूब तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि सनी देओल ने तारा सिंह बनकर जो गदर मचाया है, उसे कोई नहीं रोक सकता।

 फिल्म की कहानी

तारा स‍िंह और सकीना अब पठानकोट में अपने बेटे जीते के साथ रहते हैं। जीते के स‍िर पर फिल्‍मों का भूत सवार है और तारा स‍िंह चाहता है कि उसका बेटा अब पढ़ ल‍िखकर बड़ा आदमी बने, उसकी तरह ट्रक ड्राइवर नहीं। दूसरी तरफ पाकिस्‍तानी का मेजर हाम‍िद, तारा स‍िंह के ल‍िए द‍िल में जहर भरे बैठा है और क‍िसी भी हालत में तारा स‍िंह को खत्‍म करना चाहता है। तारा स‍िंह की ज‍िंदगी में ट्व‍िस्ट तब आता है जब एक बार फिर उसका बेटा पाकिस्‍तान में फंस जाता है। प‍िछली बार सकीना को बचाकर लाने वाला तारा इस बार अपने बेटे जीते को बचाकर लाएगा। अब ये कैसे होता है, यही देखने आपको फिल्‍म देखने जाना होगा।

फिल्म का फर्स्ट हाफ

फिल्‍म का फर्स्‍ट हाफ काफी लाइट और कहानी को बढ़ाने वाला है। शुरुआत में क‍िरदारों का बैकग्राउंड बताने के ल‍िए नाना पाटेकर की आवाज काफी दमदार साब‍ित होती है। अगर आपने हाल-फिलहाल में ‘गदर’ नहीं देखी तो ‘गदर 2’ देखने के ल‍िए आपको उसे दोबारा देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्‍योंकि कहानी की पूरी छलक शुरुआत में द‍िखाई गई है। आपको शुरुआत में पुराने क‍िरदारों को देखकर पुरानी यादें जरूर याद आएंगी। फर्स्‍ट हाफी में कहानी लाइट से इमोशनल हो जाती है।

कैसी है फिल्म

ये फिल्म एक इमोशन है। फिल्म सकीना और तारा सिंह से शुरू होती है। तारा सिंह जैसे ही मैडम जी बोलते हैं आप 22 साल पीछे चले जाते हैं। तारा और सकीना की केमिस्ट्री बहुत प्यारी लगती है। फर्स्ट हाफ में सनी के बेटे की प्रेम कहानी भी काफी दिखाई गई है और ये कहीं ना कहीं थोड़ी खलती है क्योंकि गदर मतलब तारा सिंह और सकीना तो फर्स्ट हाफ थोड़ा लंबा लगता है लेकिन सेकेंड हाफ में जब तारा पाकिस्तान जाता है और वहां गदर मचाता है तो बस मजा आ जाता है।

डायरेक्शन

अनिल शर्मा का डायरेक्शन अच्छा है। उन्होंने फिल्म के ओऱिजनल फ्लेवर को बरकरार रखा है। हालांकि फर्स्ट हाफ को और बेहतर किया जा सकता था।

म्यूजिक

मिथुन का म्यूजिक अच्छा है। गाने सुनकर मजा आता है। फिल्म के फील के साथ गाने फिट हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button