बॉलीवुड

Bollywood Controversies: साल 2019 की सबसे बड़ी बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्सीज

Bollywood Controversies: साल 2019 बॉलीवुड मे रहा काफी controversial


Bollywood Controversies: 2019 में बॉलीवुड के लिए अच्छा और बुरा समय दोनों लाया। कुछ सितारों की तकदीर चमक गयी तो कुछ के लिए साल 2019 बुरा साबित हुआ। कुछ अच्छी फिल्में आईं जिनमे नए स्टार्स ने अपना डेब्यू किया तो कुछ ने इस इंडस्ट्री से विदा ले लिया । 2019 कुछ सितारों के लिए विवादों से भरा रहा। लिए आज हम आपको साल 2019 के सारे विवादों के बारे में बताएंगे  –

1. हार्दिक पांड्या कंट्रोवर्सी  – करण जौहर (karan johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (koffee with karan) में गेस्ट बनकर आये थे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (K. L. Rahul)।इस शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने लड़कियों के बारें में कुछ कमैंट्स किये थे जैसे कि वो लड़कियो को इतना समझ चुके हैं कि उन्हें उनकी चाल देखकर समझ आ जाता है कि इस लड़की का कैरेक्टर कैसा है। लड़कियों के मामले में उनके अंदर इतना टैलेंट आ गया है कि वो देखते ही बता सकते हैं कि ये लड़की उनके साथ सो पाएगी या नहीं।’  इस एपिसोड को बाद कम डिलीट कर दिया गया था जो कि इस शो के इतिहास में पहली बार हुआ था।

2. जब विवेक ने मीम के द्वारा ऐश्वर्या का मजाक उड़ाया था – बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (vivek oberoi) ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक विवादित मीम शेयर करके उनका मज़ाक उड़ाया था जिसके कारण विवेक को आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स की खड़ी खोटी सुनने को मिली थी। विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मीम शेयर किया था जिसमें एश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ सलमान खान (Salman Khan), अभिषेक बच्चन और एश्वर्या की बेटी अराध्या नजर आ रही थीं। इस मीम को विवेक ओबेरॉय ने लोकसभा चुनाव 2019 के ओपिनियन पोल, एक्जिट पोल और रिजल्ट से जोड़ा था।

और पढ़ें: खूब पॉपुलर हुआ बायोपिक ट्रेंड, इन लोगों पर बनी फिल्में

3. जायरा वसीम विवाद – फिल्म दंगल से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले इस बात का ऐलान सोशल मीडिया पर 6 पेज की पोस्ट लिखकर किया था। उन्होंने अपने छोड़ने के पीछे के फैसले का कारण अपना ईमान बताया था। उनका मानना था कि बॉलीवुड में फिट होते-होते वो अपने ईमान से दूर होते जा रही थीं। जायरा ने लिखा था कि पांच साल पहले उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला लिया था जिससे उनकी जिंदगी बदल गई। उन्हें लोगों का प्यार मिला, सपोर्ट मिला, अलग पहचान मिली जिससे वो बहुत ही खुश थी। इन पांच सालों में उन्हें काफी शोहरत भी मिली जो उन्हें कभी नहीं चाहिए था। इसके आगे जायरा लिखती हैं कि ‘मैं बॉलीवुड में फिट हो रही हूं लेकिन ये मेरी जगह नहीं है, इसकी वजह से मैं अपने ईमान से दूर होती जा रही हूं।’

4. कंगना रनौत – फिल्म ‘जजमैंटल है क्या‘ (Judgementall Hai Kya) के सॉन्ग लॉन्च के दौरान कंगना (Kangana Ranaut) और पत्रकार (journalist) के बीच का विवाद एक विवाद के रूप में उभरा था। इस मामले के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना को बैन कर दिया था। फिल्म के सॉन्ग लॉन्च पर कंगना एक पत्रकार से भिड़ गई थी, जिसके चलते ‘Entertainment journalist’guild of india’ ने फिल्म को बायकॉट करने का फैसला कर लिया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button