बॉलीवुड

Rani Mukherjee Birthday Special: आवाज के चलते कई बार मिला रिजेक्शन, पैदा होते ही अस्पताल में पंजाबी परिवार से हो गई थी अदला-बदली

Rani Mukherjee Birthday Special: रानी मुखर्जी का जन्‍म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम राम मुखर्जी और मां का नाम कृष्‍णा मुखर्जी है। फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी और अभिनेत्री काजोल भी रानी के कजिन ही हैं। रानी ने फिल्‍म निर्माता आदित्‍य चोपड़ा से शादी की है। दोनों की एक बेटी भी है।

Rani Mukherjee Birthday Special: पाकिस्तान के राष्ट्रपति संग डिनर को मिला था इनविटेशन, आदित्य चोपड़ा को ऐसे बनाया हमसफर

शानदार एक्टिंग, आवाज और अपनी खूबसूरती से सालों से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन मनाएंगी। रानी ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में की हैं। कभी बहू बनकर तो कभी मर्दानी का रोल निभाकर उन्होंने सबको चौंकाया। रानी मुखर्जी उन अभिनेत्रियों में से भी एक हैं जिनकी ज्यादातर फिल्में हिट हुई हैं। आपको बता दें कि उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।

रानी मुखर्जी का जन्‍म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम राम मुखर्जी और मां का नाम कृष्‍णा मुखर्जी है। फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी और अभिनेत्री काजोल भी रानी के कजिन ही हैं। रानी ने फिल्‍म निर्माता आदित्‍य चोपड़ा से शादी की है। दोनों की एक बेटी भी है। अपने फिल्मी करियर में रानी ने फिल्मों के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट किया है। स्वीट, संस्कारी लड़की से लेकर डेयरिंग पुलिस, वकील के रोल में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस किया है।

बंगाली फिल्म से करियर की हुई शुरूआत

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने 1997 में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। लेकिन यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी। रानी मुखर्जी ने एक्टिंग डेब्यू 1996 में बंगाली फिल्म ‘बीयर फूल’ से की थी। इस फिल्म को रानी के पापा राम मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। रानी मुखर्जी का पूरा खानदान फिल्मों में सक्रिय रहा है। उन्हें एक्टिंग के गुर विरासत में मिले, लेकिन रानी फिर भी एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थीं।

आवाज के चलते मिलता था रिजेक्शन

रानी ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके परिवार में पहले से ही इतनी सारी महिलाएं एक्ट्रेसेस थीं, इसलिए वह अलग फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं। पर किस्मत रानी मुखर्जी को एक्टिंग की दुनिया में ले ही आई। आपको बता दें कि आज भले ही उनकी आवाज लोगों को खूब पसेद आती हो, लेकिन एक समय था जब फिल्म निर्माता रानी की आवाज के चलते उन्हें रिजेक्ट कर देते थे। रानी मुखर्जी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘गुलाम’ में आमिर खान, निर्देशक विक्रम भट्ट और निर्माता मुकेश भट्ट को लगा कि उनकी असल आवाज किरदार को शोभा नहीं दे रही है इसलिए इस किरदार के लिए आवाज डब करवाई गई थी।

ऐसे मिली ‘कुछ कुछ होता है’

साल 1998 में रिलीज हुई आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में जब ट्विंकल खन्ना ने टीना मल्होत्रा का किरदार करने से मना कर दिया, तब वही रोल रानी मुखर्जी के हिस्से में आया और यही से उनकी करियर की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली। रानी को पहली बॉलीवुड फिल्म सलमान के पिता और राइटर सलीम खान ने उस वक्त ऑफर की थी, जब वे 10वीं क्लास में थीं। हालांकि, उनके पिता राम मुखर्जी ने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया कि रानी अभी बहुत छोटी हैं। इस फिल्म का नाम था ‘आ गले लग जा’, जो 1994 में रिलीज हुई थी।

Read More:- Alia Bhatt Birthday Special: कमाल की एक्ट्रेस ही नहीं, एक बेहतरीन बिजनस वुमेन भी हैं आलिया भट्ट, 300 करोड़ की हैं मालकिन

रानी की प्रसिद्ध फ़िल्में

राजा की आएगी बारात, गुलाम, कुछ कुछ होता है, हेलो ब्रदर, बिछू, चोरी चोरी चुपके चुपके, नायक, मुझसे दोस्ती करोगे, साथिया, चलते चलते, एल ओ सी कारगिल, युवा, हम तुम, वीर-ज़ारा, ब्लैक, बंटी और बबली, पहेली, कभी अलविदा न कहना, बाबुल, तालाश, मर्दानी, हिचकी और मर्दानी 2 जैसी कई फिल्में रानी के नाम रही।

रानी की दो फिल्में ऑस्कर में गईं

‘पहेली’ और ‘हे राम’ को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था। यह 1973 में आई हिंदी फिल्म ‘दुविधा’ का रीमेक थी, जो 2005 में रिलीज हुई थी। ‘पहेली’ में रानी मुखर्जी के ऑपोजिट शाहरुख खान थे। तब इस फिल्म को 79वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री बनाकर भेजा गया था। इससे पहले 2000 में आई ‘हे राम’ भी ऑस्कर में भेजी गई थी। कमल हासन ने ही इस फिल्म की कहानी से लेकर डायलॉग लिखे, प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी की थी। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा रानी मुखर्जी और शाहरुख खान भी थे। ‘हे राम’ को ऑस्कर के लिए भेजा गया था, पर इसे नॉमिनेशन नहीं मिला था।

रानी के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड

रानी मुखर्जी के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह फिल्म इंडस्ट्री की एकमात्र मेंबर हैं, जिन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ के साथ डिनर करने के लिए इनवाइट किया गया था। यह 2005 की बात है। तब परवेज मुशर्रफ भारत आए थे और देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डिनर रखा था। इसमें रानी मुखर्जी को भी बुलाया गया था। रानी मुखर्जी बॉलीवुड की एकमात्र सदस्य थीं, जो उस डिनर पार्टी में मौजूद रहीं।

रानी की ‘मिसेज चटर्जी…’ और उसकी कमाई

रानी मुखर्जी अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को लेकर काफी चर्चा में रहीं थीं। फिल्म के साथ-साथ रानी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। लेकिन कमाई के मामले में यह फिसड्डी साबित हो गई थी। रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि उस वक्त घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।

मां ने कहा- ट्राई करो

उस वक्त मुझे एक ऑफर आया, तब मां ने कहा इसे ट्राई करो। अगर सब सही नहीं रहा तो तुम वापस से पढ़ाई कर सकती हो। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें ना चाहते हुए भी बॉलीवुड में कदम रखना पड़ा। लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से प्यार हो गया है। लेकिन तब उन्हें इस बात की बिल्कुल भी खुशी नहीं थी। क्योंकि जिस जगह से वो आती हैं, वहां इस बारे में भी कोई बात नहीं करता।

पैदा होते ही बदल गईं थीं रानी

एक बार रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जन्म से जुड़ा एक चौंका देने वाला खुलासा किया था। जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। एक्ट्रेस ने बताया था कि जिस वक्त उनका जन्म हुआ था तो एक पंजाबी परिवार से उनकी अदला-बदली हो गई थी। उनकी मां की गोद में डॉक्टरों ने दूसरा बच्चा दे दिया था। लेकिन, बच्चे को देखते ही उनकी मां समझ गई थी कि वह रानी नहीं है। इसके बाद मां ने अस्पताल में खूब हल्ला मचाया और बताया कि उनकी बेटी की आंखें भूरी हैं जबकि जो बच्चा मेरे पास है उसकी आंखें भूरी नहीं हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

…वरना आज पंजाबी होतीं रानी

इस गलती का अस्पताल के स्टाफ को जब एहसास हुआ तो उन्हें तुरंत एक पंजाबी परिवार के पास पाया गया। रानी मुखर्जी ने कहा कि, ‘इस बात को लेकर आज भी हमारे घर में मजाक होता है और मेरी मां कहती हैं कि तुममें पंजाबियों वाले गुण हैं मेरी गलती से तुम इस घर का हिस्सा बन गई वरना पंजाबी होती।

गोविंदा संग जुड़ चुका है नाम

आपको बता दें कि अपने करियर में रानी ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। इस दौरान उनका नाम भी कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। साल 2000 में अभिनेत्री के गोविंदा के साथ अफेयर के खूब चर्चे हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘हद कर दी आपने’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। बताया जाता है कि इस बात की खबर जब गोविंदा की पत्नी सुनीता को मिली तब उन्होंने बगावत कर दी, जिसके बाद गोविंदा ने रानी को छोड़ अपना घर बचाना ही बेहतर समझा।

आमिर से साथ भी रहे अफेयर के चर्चे

वहीं आमिर खान के साथ भी रानी के अफेयर की खबरें आ चुकी हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 1998 में ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। बताया जाता है कि दोनों के नजदीक आने के चर्चे तब शुरू हुए, जब अभिनेता का उनकी पत्नी रीना से विवाद चल रहा था। हालांकि, दोनों कलाकारों ने कभी सार्वजनिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

आदित्य चोपड़ा को बनाया हमसफर

कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ने के बाद रानी की जिंदगी में आदित्य चोपड़ा की एंट्री हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की दोस्ती की शुरुआत ‘वीर जारा’ के सेट पर हुई थी। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2014 में इटली में शादी कर ली। बता दें कि पहली पत्नी पायल को तलाक देने के बाद आदित्य ने रानी से शादी की है। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम अदिरा चोपड़ा है।

रानी के नाम हैं ये पुरस्‍कार

कुछ कुछ होता है (1998), युवा (2004) और नो वन किल्ड जेसिका (2011) फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए, मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। उन्होंने साथिया (2002) और ब्लैक (2005) में अपनी भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी जीता। साथ ही रानी मुखर्जी ने हम तुम (2004) और ब्लैक (2005) में उनकी भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button