बॉलीवुड

Kangana Ranaut Birthday Special: भारत की आजादी को बताया था ‘भीख’, उद्धव ठाकरे को भी दिया था श्राप, आज लग्जरी लाइफ जीती हैं कंगना

Kangana Ranaut Birthday Special: बेबाक बयान के लिए कंगना रनौत चर्चा का विषय बनीं रहती हैं। लक्ष्मीबाई कंगना को एक समय फिल्मों में काम करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा था।

Kangana Ranaut Birthday Special: हर साल 15 करोड़ कमाती हैं कंगना, एक्ट्रेस के पास है लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

Table of Contents

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में होती है, जो अपनी एक्टिंग के दम पर किसी भी फिल्म को हिट करा सकती हैं। अपने करियर में कंगना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टिंग के अलावा कंगना अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। एक्ट्रेस हर साल 23 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हैं। उनके बर्थडे पर आइए आपको उनसे जुड़ी खास बातों से रूबरू कराते हैं।

जब कंगना ने की बगावत

पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपने एक ही पोस्ट से ताक पर लाने की ताकत रखने वाली कंगना रनौत जन्म से ही ऐसी नहीं थी। बल्कि कहा जाए तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह कभी ऐसा भी कुछ करेंगी। हालांकि, उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 के दिन हिमाचल प्रदेश के सूरजपुर भांबला में हुआ था। बेटी के जन्म के बाद से ही कंगना के माता-पिता की आंखों में उन्हें नामी डॉक्टर बनाने का सपना था। हालांकि, पढ़ते-पढ़ते कंगना के दिल-ओ-दिमाग में एक्ट्रेस बनने का सपना घर कर चुका था, जो उनके परिवार को किसी भी हालत में मंजूर नहीं था।

कंगना ने पिता संग रिश्ते में आई दरार को कहा ‘नो प्रॉब्लम’

महज 16 साल की उम्र में कंगना ने अपने माता-पिता के साथ ऐसा ‘गेम’ खेला कि उनके सारे सपने धरे के धरे रह गए और वह घर से बगावत करके भाग आईं। माता-पिता के डॉक्टर बनाने के सपने को ‘नॉक आउट’ कर कंगना जब दिल्ली पहुंचीं तो अभिनेत्री के दिल-ओ-दिमाग में सिर्फ और सिर्फ मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री करने का सपना चल रहा था। इस सपने को जिंदगी की हकीकत में उतारने के लिए कंगना को अपने माता-पिता के साथ रिश्ते में आई दरार भी नहीं अखरी और आखिरकार वह मॉडल बन गईं। मॉडलिंग की दुनिया में छाने के बाद कंगना को बस आस थी तो वह बॉलीवुड में ब्रेक मिलने की थी।

गांव से निकलकर मॉडल बनने तक का सफर

हिमाचल के एक गांव से निकलकर मॉडल बनने तक का कंगना का सफर इतना ‘तेज’ था कि उन्हें बॉलीवुड में भी ब्रेक बिना ‘उंगली’ किए मिल गया। कंगना ने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म ‘गैंगस्टर’ से काम शुरू किया, जिसने उन्हें माता-पिता की जुदाई के ‘वो लम्हे’ भूलने पर मजबूर कर दिया। इमरान हाशमी संग इश्क में धोखा खाने के बाद कंगना रनौत ने रियल लाइफ मॉडल से रील लाइफ मॉडल तक का सफर तय किया।

Read More:- Emraan Hashmi Birthday: किसिंग सीन करने पर पत्नी करती है पिटाई, कॉलेज के टाइम लफंगई करने को थे फेमस

तनु वेड्स मनु से छा गईं कंगना

अभिनेत्री ने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ में दुनिया को अपना जलवा दिखाया और लोगों के दिलों की ‘क्वीन’ बन गईं। सबकी तारीफ लूटने के बाद कंगना ने ‘तनु वेड्स मनु’ से लोगों का दिल जीता और फिर क्या था बॉलीवुड में नेपोटिज्म गैंग को ‘रासकल्स’ कहते-कहते पूरी इंडस्ट्री से ‘पंगा’ ले लिया। हालांकि, यह समझ पाना अब भी मुश्किल है कि कंगना अपना यह ‘धाकड़’ अंदाज दिखाकर रील लाइफ की ‘थलाइवी’ से रियल लाइफ राजनीतिक गलियारों तक का सफर तय करना चाह रही हैं या इसके पीछे ‘राज’ कुछ और ही है। खैर, इस बात का पता तो सिर्फ और सिर्फ कंगना को ही हो सकता है।

ऋतिक और करण के लिए बनीं ‘रिवॉल्वर रानी’

साल 2013 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कृष 3’ में काम कर कंगना अभिनेता पर दिल हार गई थीं। फिल्म के बाद से ही दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे। हालांकि बॉलीवुड के सुपरहीरो ने इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। कंगना रनौत को ऋतिक का यह अवतार कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने 2016 में ऋतिक को अपना एक्स बॉयफ्रेंड बताकर उन पर कई गंभीर आरोप लगाए।

करण जोहर पर लगाया था नेपोटिज्म का आरोप

ऋतिक के साथ ‘पंगा’ लेने से पहले अभिनेत्री ने करण जौहर की क्लास उन्हीं के शो में लगा दी। ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचीं कंगना ने करण जौहर पर नेपोटिज्म के आरोप लगाते हुए निर्देशक को मूवी माफिया के टैग से नवाजा। तभी से कंगना और करण का छत्तीस का आंकड़ा है। कंगना रानौत आज आदित्य बिरला ग्रुप के लिवा, सिग्नेचर मास्टरपीस-डिएगो, इमामी बोरोप्लस, खादिम और फैशन डिजाइनर अनिता डोगरे के ग्लोबल देसी की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

कई नजरों का हो गईं थीं शिकार

आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में आईं तो वो एक सीधी-सादी हीरोइन थीं। जिन्हें ढंग से अंग्रेजी तक बोलनी नहीं आती थी। वो एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जो उस वक्त अपने कदम टिकाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं और मौके की तलाश में थीं कि उन्हें अच्छी फिल्में मिलें और ऐसा हुआ भी। कंगना को धीरे-धीरे अच्छी फिल्में मिलना शुरू हुईं। लेकिन इधर कंगना ऊंचाईयों पर चढ़ रही थीं और उधर वो कई नजरों का शिकार हो रही थीं जो उन्हें तब पता भी नहीं था।

Read More:- Rani Mukherjee Birthday Special: आवाज के चलते कई बार मिला रिजेक्शन, पैदा होते ही अस्पताल में पंजाबी परिवार से हो गई थी अदला-बदली

राजनीति जैसे मुद्दों पर दिखाई दिलचस्पी

लगभग चार साल पहले की बात होगी जब कंगना ने राजनीति जैसे मुद्दों में भी दिलचस्पी दिखाई और उन पर बोलना शुरू कर दिया। कंगना रनौत अपने शुरुआती दिनों में कई तरह से टूट भी गईं और जिस तरह से उन्होंने इससे ओवरकम किया, उन्होंने उन्हें ‘नई पीढ़ी की नारीवादी आइकन’ बना दिया। लेकिन जैसे-जैसे साल आगे बढ़े, चीजें बहुत बदल गईं और अब हम ऐसी जगह पर रह गए हैं, जहां उनके विचारों को ध्यान में रखे बिना उस ‘आइकन’ की फिल्मों को फिर से देखना लगभग असंभव है।

जिंदा रहने को पैसों की थी जरूरत

2013 में कंगना ने अनुपमा चोपड़ा के साथ एक इंटरव्यू में ‘रास्कल्स’ या ‘डबल धमाल’ जैसी फिल्में करने के बारे में खुलकर बात की। तब उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें जिंदा रहने के लिए पैसे की जरूरत थी। कंगना ने कैमरे के सामने एक साधारण लाइन देने के लिए दिन भर अपनी वैनिटी वैन में इंतजार करने के बारे में बात की, जब वह पूरी तरह से जानती थीं कि किसी को परवाह नहीं है, क्योंकि वे उस तरह की फिल्में नहीं थीं जहां किसी की परवाह की जाती थी। वह नियम तोड़ने वाली बन गईं।

सुशांत के लिए अकेली खड़ी हुईं कंगना

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से पूरे देश में ‘बायकॉट बॉलीवुड’ जैसे ट्रेंड ने जगह ले लिया और लोगों ने जैसे बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हो कि जो भी फिल्म आएगी उसको फ्लॉप कराएंगे। उसके बाद आईं कंगना रनौत, जो वो सेलेब थीं जिन्होंने अकेले ही सुशांत के लिए खड़े होकर आवाज उठाई और लोगों के लिए खड़ी रहीं। ये वो वक्त था जब कंगना ने बॉलीवुड के खिलाफ बोलना शुरू किया।

Read More:- Alia Bhatt Birthday Special: कमाल की एक्ट्रेस ही नहीं, एक बेहतरीन बिजनस वुमेन भी हैं आलिया भट्ट, 300 करोड़ की हैं मालकिन

ऋतिक रोशन से ब्रेकअप को मानते हैं कारण

ऐसा कोई नहीं बचा जिसके बारे में कंगना ने न बोला हो। शाहरुख से लेकर सलमान खान तक के खिलाफ उन्होंने धावा बोल दिया और उसके बाद से उन्होंने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि कुछ लोग कंगना के इस बदले हुए रूप को ऋतिक रोशन से ब्रेकअप को भी कारण मानते हैं। यह 2016 की शुरुआत में था कि एक कथित अफेयर में कड़वाहट आ गई जो बॉलीवुड के इतिहास में सबसे भद्दे झगड़ों में से एक बन गया।

पब्लिक किए गए पर्सनल ईमेल

कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन को एक्स कहा, जिसमें कानूनी नोटिस का भी लेना-देना हुआ, पर्सनल ईमेल सार्वजनिक किए गए और बहुत सारी कीचड़ उछाली गई। कंगना ने संकेत दिया कि मार्च 2014 में उनके ब्रेक-अप की शुरुआत एक को-एक्टर के साथ ऋतिक के अफेयर की वजह से हो सकती है। जाहिर तौर पर, ऋतिक कंगना के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन मनाली में एक आउटडोर शूट के लिए जाने पर उन्होंने अपना रंग बदल लिया और उनसे कहा कि उनके बीच कुछ भी नहीं है।

ठाकरे से लिया था पंगा

कंगना के सरकार के खिलाफ बोलने पर भी उनके साथ काफी कुछ हुआ। मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनका ऑफिस तोड़ दिया और कंगना को खुली चेतावनी भी मिली लेकिन ‘क्वीन’ कहां रूकने वाली थी। अब तो कंगना एक खूंखार शिकारी बन चुकी थीं, जिसे दुनिया के किसी भी इंसान से जरा भी डर नहीं था। उनका मुंह बंद करने के लिए उनका ट्विटर तक बैन कर दिया गया लेकिन कंगना तब भी नहीं रूकीं। तब कंगना ने ठाकरे को श्राप दिया था और कहा था ‘आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा’। इसके बाद जब साल 2022 में ठाकरे की सरकार में उठापटक हुई तो कंगना का पुराना बयान खूब वायरल हुआ था। यही कारण है कि आज भी कंगना डंके की चोट पर अपनी हर बात रखती हैं और किसी भी मंच पर कुछ भी बोलने से कभी नहीं कतराती हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

भारत की आजादी को लेकर दिया था बयान

अपने एक पुराने बयान में कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को असली आजादी साल 2014 में मिली थी, जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई थी। उन्होंने कहा था कि 1947 में मिली आजादी भीख थी। उन्होंने कहा था, ”सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा। ये उस वक्त की बात है जब कंगना का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था।

तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बताया ‘बी ग्रेड’ एक्ट्रेस

कंगना अपने बयानों से कई लोगों पर हमलावर होती आई हैं। एक बार उन्होंने स्वरा और तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारें में बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, ”एक ना एक दिन वह हारेंगी ही क्योंकि कल के दिन कई जरूरतमंद लोग उनसे मिलेंगे तो वह कहेंगे कि केवल कंगना को ही नेपोटिज्म से ही प्रॉब्लम है। वह तो करण को प्यार करते हैं। कंगना ने ब्री-ग्रेड मुद्दे पर कहा कि वहीं अगर यह एक्ट्रेसेस भी करण से प्यार करती हैं तो वह क्यों बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं? दोनों ही आलिया और अनन्या पांडे से ज्यादा बेहतरीन एक्ट्रेस हैं तो आपको काम क्यों नहीं दिया जाता है?”

शबाना आजमी से भी लिया था पंगा

साल 2019 की बात है पुलवामा अटैक के दौरान शबाना आजमी पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली थीं। उस वक्त कंगना ने उन्हें टुकड़े होंगे वाले गैंग के साथ खड़े होने वाली बताया था। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग असलियत में कल्चरल एक्सचेंज की बात करते हैं। ऐसे ही नहीं कंगना अपने बेबाक के लिए जानी जाती हैं। 15 साल के करियर में कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि कंगना रनौत को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

124 करोड़ की मालकिन हैं कंगना

बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने कई हिट फिल्में दी। कंगना बेहद ही लग्जीरियस लाइफ जीना पसंद करती हैं। कंगना रनौत बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी हैं। इन्होंने अपनी फिल्म ‘इंमरजेंसी’ का निर्देशन खुद किया था। इमरजेंसी फिल्म से पहले कंगना मणिकर्णिका लेकर आई थी। अगर बात कंगना की कमाई की करें तो वह करोड़ों में अर्निंग करती हैं। ‘फोर्ब्स रिपोर्ट’ के अनुसार कंगना की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ रुपये है। कंगना हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाती हैं। जबकि एक साल में लगभग 15 करोड़ रुपये कमाती हैं।

कंगना रनौत के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

कंगना रनौत न सिर्फ फिल्मों में ही काम करती हैं, बल्कि विज्ञापन में भी काम करती हैं। मुंबई में कंगना का एक आलीशान फ्लैट भी है। इसके साथ उनका मनाली में भी आलीशान बंगला है। कंगना के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। आपको बता दें कि कंगना के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज GLE समेत कई महंगी गाड़ियां हैं।

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म

अगर बात करें कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को कंगना रनौत ने खुद निर्देशित किया है। इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। ‘इमरजेंसी’ फिल्म में भूमिका चावला, सतीश कौशिक, मिलिंद सोम, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म 14 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button