बॉलीवुड

Hardik Pandya Divorce: इस वजह से हार्दिक से अलग हुई नताशा , तलाक की असल वजह आई सामनें

Hardik Pandya Divorce: हार्दिक और नताशा के तलाक लेने की असल वजह आई सामनें एक करीबी ने बताया दोनों के अलग होनें का कारण

Hardik Pandya Divorce: बॉलीवुड से जुड़ी कुछ खास खबरें

1. इस वजह से अलग हुए हार्दिक और नताशा

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने 4 साल पूराने रिश्ते को पिछले महीने खत्म कर अपनी राहें अलग कर ली हैं । दोनों के तलाक लेने के बाद हार्दिक के फैंस ने नताशा को ट्रोल करना शुरु कर दिया वहीं कुछ लोग हार्दिक को दोष दे रहें थे, लेकिन अब इनके तलाक की असल वजह सामने आ चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक नताशा हार्दिक के व्यवहार से तंग आ चुकी थी क्योंकि हार्दिक नताशा के लिए काफी बनावटी थे और वह खुद में ही रहते थें. उनका यह बर्ताव नताशा को बर्दाश्त नहीं था हालांकि तलाक से पहले नताशा ने काफी सोच विचार किया लेकिन हार्दिक ने अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया । जिसके बाद नताशा ने धिरे-धिरे उनसे अलग होने का मन बना लिया । यह फैसला नताशा के लिए आसान नहीं था ।

FotoJet 2024 07 19T150913.614

Read more: Pushpa 2: पूष्पा-2 के आइटम नंबर की चल रही प्लानिंग जल्द शूट होगा फिल्म का नया गाना

2. हैली बीबर ने बेटे को दिया जन्म

पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर के जीवन में खुशियों ने दस्तक दे दी हैं क्योंकि वे माता-पिता बन गए हैं। हैली ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया। इस खूबसूरत पल को जस्टिन और हैली ने अपने फैंस के साथ शेयर किया, शादी के छह साल बाद, इस जोड़े ने अपनी पहली संतान का स्वागत किया है। मई में ही जस्टिन ने यह खुशखबरी दी थी कि वे और हैली जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं ।

3. बॉर्डर-2 में हुई वरुण धवन की एंट्री

साल 1997 में सनी देओल की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का जल्द ही दूसरा पार्ट आने वाला हैं । इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस करने वालें है । फिल्म की घोषणा इस साल खुद सनी देओल ने की थी । अब इस फिल्म पर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं, अयुषमान खुराना के फिल्म से बाहर होने के बाद वरुण धवन ने फिल्म में एंट्री कर ली हैं। इस बात की जानकारी वरुण ने एक वीडियो के जरिये अपने फैंस को दी हैं, फिल्म का एक टीज़र शेयर करते हुए वरुण ने लिखा इस फिल्म का हिस्सा बनना, मेरे करियर का बहुत खास पल है।

4. 30 अगस्त को रिलीज होगा सिद्धू मूसेवाला का नया सांग

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना जल्द ही धूम मचाने आ रहा है। इस गाने का नाम ‘अटैच’ रखा गया है, और इसकी घोषणा उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर की है। गाने की रिलीज़ डेट 30 अगस्त तय की गई है, और इस खबर के सामने आते ही उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि इस गीत को स्टील बैंगल्स और फराडो ने एक साथ मिलकर तैयार किया है । सिद्धू मूसेवाला के पिता, बलकौर सिंह, ने खुलासा किया है कि मूसेवाला के नए गाने को लेकर प्रशंसकों और परिवार में जबरदस्त उत्साह है। सिद्धू की मृत्यु के बाद भी उनके गानों जैसे ‘एसवाईएल’, ‘वाच आउट’, ‘मोरनी’, और ‘मेरा नाम’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया हैं, उनके नए गाने अब भी उनके चाहने वालों के दिलों में गूंज रहें है।

5. भाई की शादी की रस्मों में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा शुक्रवार को अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की रस्मों में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने मजेंटा रंग की शिमरी साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। डायमंड जूलरी और टॉप बन के साथ, ग्लॉसी मेकअप ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया, और वह पूरी तरह से लाइमलाइट में छा गईं। वह अपनी बेटी और पति के बिना ही मुबंई आई थी इसलिए वह शादी की रस्में पूरी होते ही ति और बेटी के पास विदेश लौट गईं ।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button