बॉलीवुड

Emraan Hashmi Birthday: किसिंग सीन करने पर पत्नी करती है पिटाई, कॉलेज के टाइम लफंगई करने को थे फेमस

Emraan Hashmi Birthday: 24 मार्च 1979 के दिन जन्मे इमरान की इमेज बड़े पर्दे पर हमेशा रोमांटिक हीरो की रही। लेकिन सबसे बड़ी हकीकत तो यह है कि वह अपनी जिंदगी में एक्टिंग ही नहीं करना चाहते थे। इमरान और कैमरे का कनेक्शन इत्तेफाक से हुआ।

Emraan Hashmi Birthday: 150 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं इमरान, जीते हैं लग्जरी लाइफ

जिक्र जब किस का होता है तो जुबां पर नाम सिर्फ एक ही शख्स का होता है… और हो भी क्यों न, उसे सीरियल किसर का खिताब जो हासिल है। जैसे सलमान की किसी भी फिल्म में उनका शर्टलेस होना जरूरी है, वैसे ही यह सितारा अगर किस न करे तो यकीनन फिल्म अधूरी है। यह अंदाज-ए-बयां किस का है तो वह कोई नहीं इमरान हाशमी हैं। इमरान का 24 मार्च को जन्मदिन है तो जानते हैं कि अपनी सीरियल किसर वाली इमेज में उनके लिए सबसे अच्छा और सबसे बुरा किस कौन-सा रहा।

24 मार्च 1979 के दिन जन्मे इमरान की इमेज बड़े पर्दे पर हमेशा रोमांटिक हीरो की रही। लेकिन सबसे बड़ी हकीकत तो यह है कि वह अपनी जिंदगी में एक्टिंग ही नहीं करना चाहते थे। इमरान और कैमरे का कनेक्शन इत्तेफाक से हुआ। वह हजारों बार कैमरे की आंखों में आंखें डालकर तमाम डायलॉग्स बोल चुके हैं और अपनी अदाकारी से हर किसी को कायल कर चुके हैं। लेकिन किसी जमाने में उन्हें कैमरे से बेहद डर लगता था। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

जब इमरान ने बदला अपना नाम

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले इमरान हाशमी का यह असली नाम नहीं है। उनका पूरा नाम सैयद इमरान अनवर हाशमी है, जिसे उन्होंने एक ज्योतिषी की सलाह पर बदल लिया था। दरअसल, यह किस्सा इमरान की डेब्यू फिल्म फुटपाथ का है। यह फिल्म फ्लॉप रही थी, जिससे वह काफी डरे हुए थे। ऐसे में एक ज्योतिषी ने उन्हें नाम बदलने का सुझाव दिया और कहा कि सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद इमरान ने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली थी।

फिल्मों में बनाए किस के रिकॉर्ड

अब नाम बदलने का असर कहें या पहली फ्लॉप के बाद कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश, सफलता इमरान के कदमों को चूमने लगी। पहले उन्होंने ‘मर्डर’ किया और फिर ‘जहर’ देकर लोगों को अपना ‘आशिक’ बना लिया। इसके बाद ‘गैंगस्टर’ और ‘आवारापन’ जैसी हिट फिल्मों ने उनके सितारों को बुलंदी पर पहुंचा दिया। सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान ने फिल्मों में किस के रिकॉर्ड भी बना दिए।

Read More:- Rani Mukherjee Birthday Special: आवाज के चलते कई बार मिला रिजेक्शन, पैदा होते ही अस्पताल में पंजाबी परिवार से हो गई थी अदला-बदली

ईशा गुप्ता को 20 मिनट तकअ किया था किस

दरअसल, उन्होंने फिल्म राज 3 में ईशा गुप्ता को करीब 20 मिनट तक किस किया था, जो एक रिकॉर्ड है। वहीं, कॉफी विद करण में उनसे सबसे अच्छे और खराब किस के बारे में सवाल पूछा गया था, जिसका उन्होंने बेहद दिलकश अंदाज में जवाब दिया था। इमरान हाशमी ने फिल्म ‘मर्डर 2’ में जैकलीन फर्नांडिस के साथ किए गए किसिंग सीन को सबसे बेस्ट बताया था। वहीं, फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत के साथ फिल्माए गए किसिंग सीन को सबसे खराब करार दिया था।

सीरियल किसर की इमेज से बाहर निकलना चाहते

इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह फिल्मों में किसिंग सीन के हमेशा से खिलाफ थे, वो अपनी सीरियल किसर की इमेज से बाहर निकलना चाहते हैं। उनका कहना है कि वो सिर्फ एक इमेज में बंधकर नहीं रहना चाहते। उन्हें मजबूरन ऐसे सीन्स करने पड़ते हैं। फिल्म और स्क्रिप्ट की मांग के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ता है।

इमरान ने टीचर के साथ रचाई शादी

इमरान हाशमी ने 2003 में बिपाशा बसु के अपोजिट फिल्म ‘फुटपाथ’ से डेब्यू किया था। फिल्म में दिखने के पहले से ही वो एक लड़की के प्यार में पड़े थे जिसका नाम परवीन था, उस वक्त परवीन एक स्कूल में टीचर हुआ करती थीं। टीचर से इमरान प्यार कर बैठे और दोनों ने 12 दिसंबर, 2006 को निकाह कर लिया। 2010 में कपल का एक बेटा हुआ जिसका नाम अयान है। आपको बता दें कि सीरियल किसर के टैग से खुद इमरान हाशमी भी खुश नहीं हैं।

पत्नी को इमरान का किस करना पसंद नहीं

एक्टर ही नहीं उनकी पत्नी को भी उनका किस करना पसंद नहीं है। ऐसे में जब भी पर्दे पर वो इस तरह के सीन करते हैं तो पत्नी नाराज हो जाती हैं और वो उन्हें कभी बैग तो कभी हाथ से मारती हैं। इमरान हाशमी ने बताया कि ‘हर फिल्म और हर किसिंग सीन के लिए मैं उन्हें बैग खरीद कर देता हूं। इमरान हाशमी और परवीन साहनी की शादी को 15 साल हो गए हैं और दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं।

किताब भी लिख चुके हैं इमरान

आपको बता दें कि इमरान हाशमी एक्टर के साथ राइटर भी हैं। उन्होंने अपने बेटे के लिए किताब भी लिखी थी। इमरान का बेटे अयान को 2014 में कैंसर हुआ था। वह कैंसर की फर्स्ट स्टेज में था, 2016 में इमरान ने एक किताब ‘द किस ऑफ लाइफ: हॉओ अ सुपरहीरो एंड माइ सन डिफीटिड कैंसर’ लिखी थी। इस किताब में उन्होंने अपने चार साल के बेटे का कैंसर से लड़ने के संघर्ष के बारे में लिखा था। 2019 में इमरान के बेटे का कैंसर ठीक हो गया है।

Read More:- Alia Bhatt Birthday Special: कमाल की एक्ट्रेस ही नहीं, एक बेहतरीन बिजनस वुमेन भी हैं आलिया भट्ट, 300 करोड़ की हैं मालकिन

इमरान हाशमी की हिट फिल्में

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Debut Movie) ने 2003 में आई फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘राज’, मर्डर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘जन्नत’, ‘अक्सर’, ‘कलयुग’ ‘गैंगेस्टर’, ‘द किलर’, ‘गुड ब्यॉय बैड ब्यॉय’, ‘आवारापन’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘एक थी डायन’, ‘जहर, ‘अजहर’ ‘शंघाई’ और ‘टाइगर्स’ सहित कई दर्जनों फिल्मों में देखा गया। मजेदार बात ये रही है इमरान हाशमी ने बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्मों में काम किया। वहीं कई फिल्मों में बोल्ड सीन देकर वाहवाही बटोरी। हालांकि अब इमरान हाशमी की इमेज एकदम बदल गई है। वह अब ‘सीरियल किसर’ से विलेन बन गए हैं।

इमरान हाशमी की पर्सनल लाइफ

बता दें कि इमरान भले ही पर्द कई बार किसिंग सीन करते हुए देखे जा चुके हैं, लेकिन वह अपनी रीयल लाइफ में एकदम ऐसे नहीं हैं। इमरान की सबसे बड़ी खूबी ये रही है कि वो बखूबी जानते हैं कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच कैसे डिस्टेंस रखा जाए। वह सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव क्यों न रहे मगर वह हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।

पाकिस्तान में भी रिलीज हुई थी जन्नत

साल 2008 में आई फिल्म ‘जन्नत’ बड़ी हिट रही थी। इसमें हाशमी बूकि बने थे। उनके साथ फिल्म में सोनल चौहान थीं, दोनों की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म का एक सीन सबको आज भी याद होगा, जिसमें इमरान बीच सड़क में गाड़ी रोककर एक्ट्रेस को प्रपोज करते हैं। ये फिल्म न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी रिलीज की गई थी। हाशमी की फैन फॉलोइंग ऐसी कि फिल्म को देखने वहां हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे। जिसके कारण सिनेमाघरों के बाहर आफत का माहौल बन गया था। लोगों के जमावड़े के कारण वहां भगदड़ तक मच गई थी।

कॉलेज मतलब दोस्तों के साथ महफिल जमाना

इमरान हाशमी कई दफा बता चुके हैं कि वह स्कूल में कुछ खास नहीं थे। वह पढ़ने के नाम पर कॉलेज में लड़कों के साथ मटरगश्ती किया करते थे। दोस्तों के साथ घूमना, फिरना, मस्ती करना और चाय की टपरी पर अड्डा बनाकर दोस्तों की महफिल जमाना उनका आम रूटीन हुआ करता था। बस यही मटरगश्ती उन्हें फिल्मों में भी खींच लाई। इमरान हाशमी का यूं नुक्कड़ पर महफिल जमाना उनके परिवार को पसंद न था। एक बार उन्हें महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट ने देखा। वह भी भाई की तरह नामी डायरेक्टर और प्रड्यूसर हैं। उन्होंने मौसी यानी इमरान की दादी से एक्टर की शिकायत की। आखिर क्यों वह ऐसे घूमते फिरते हैं। तभी उन्होंने कहा कि इमरान को उनके पास भेजिए ताकि कुछ काम सीखें।

150 करोड़ से ज्यादा की है संपत्ति

फिल्मों के अलावा इमरान हाशमी अपनी लग्जरी लाइफ के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपए लेने वाले इमरान हाशमी के पास 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। इमरान हाशमी पत्नी परवीन शाहनी हाशमी और बेटे अयान के साथ मुंबई के बांद्रा में रहते हैं। उन्होंने यहां एक नामी सोसाइटी में 4-बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है। उनका यह घर आलीशान हवेली की तरह लगता है। सीए नॉलेज के मुताबिक इसकी कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपए है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

गोवा में है चार मंजिला पेंटहाउस

इमरान हाशमी ने गोवा में चार मंजिला पेंटहाउस खरीदा है। समुद्र के किनारे बने इस पेंटहाउस में इमरान छुट्टियां बिताते हैं। पर्सनल पूल से लेकर प्राइवेट बीच वाले इस पेंटहाउस में गार्डन और सभी सुविधाओं से लैस जिम भी है। चार मंजिल के इस पेंटहाउस में हर फ्लोर पर बेडरूम है जहां किंग साइज बेड और बड़ी खिड़कियां हैं। दीवारों पर अलग-अलग रंग के पेंट किए गए हैं, जो इसकी रौनक बढ़ा देते हैं। इस पेंटहाउस की एक और खासियत है, वह है- इसके एक हिस्से में घर की पूरी दीवार कांच की है।

6 से ज्यादा स्पोर्ट्स कारों के मालिक

इमरान हाशमी कारों के शौकीन हैं। उनके पास आधा दर्जन स्पोर्ट्स कारें हैं। कार खरीदने के दौरान उनकी पहली प्राथमिकता स्पीड रहती है। अपने डिजिटल डेब्यू (नेटफ्लिक्स सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड) से ठीक पहले, इमरान हाशमी ने लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन खरीदा था। 2019 में खरीदी गई यह कार पावरफुल 5.2-लीटर V10 पेट्रोल इंजन से लैस है। कंपनी ने इसे सुपरकार बताया है, जो महज तीन सेकेंड में 100 KMPH की स्पीड पकड़ सकती है।

15 लाख की मूनवॉच फेवरेट

इमरान हाशमी घड़ियों को लेकर काफी सिलेक्टिव हैं। उनकी हर घड़ी के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है। इमरान के पास ओमेगा का स्पीडमास्टर मूनवॉच है। यही वॉच नील आर्मस्ट्रांग, बज एल्ड्रिन और माइकल कॉलिन्स ने चंद्रमा पर अपोलो 11 मिशन के दौरान पहनी थी। इस वॉच की कीमत 8 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक होती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button