पॉलिटिक्स

आजम खान के बेटे ने जया प्रदा को लेकर दिया बड़ा विवादित बयान 

जया प्रदा को बताया ‘अनारकली’


आजम खान हमेशा से ही अपने विवादित बयान के लिए जाने जाते है. जब बात चल रही हो चुनाव की तो सभी पार्टिया आपस में एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं. वही हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने जया प्रदा को लेकर एक बहुत बड़ा विवादित बयान  दिया है जिसके चलते अब्दुल्ला  ने अपनी उम्र  का भी लिहाजा नहीं लगाया

आजम के बेटे ने जया प्रदा को बताया ‘अनारकली’

आपको बता दे की हाल ही में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने  जया प्रदा पर विवादित बयान  दते हुआ कहा की ‘अली भी हमारे हैं. बजरंग बली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.’ साथ ही अब्दुल्ला ने रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पिता के समर्थन में कहा की  ‘जो हमारे माथे पर गुलामी का कलंक था, वो फिर लग जाएगा. चुनाव विकास के नाम पर हो रहा है पर विकास न तो 2014 में हुआ और न 2017 में हुआ. यहां जिला तो दूर कब्रिस्तान की बाउंड्री नहीं बनाई.’  ‘अली भी हमारे हैं. बजरंग बली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.’

वही इस से पहले आजम खान भी जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दे चुके है. जिसके चलते चुनाव आयोग ने आजम खान पर कड़ा  एक्शन भी  लिया और प्रचार अभियान पर पाबंदी लगा दी थी मगर अब पाबंदी हटा  दी गयी है. आजम खान रामपुर से सपा-बसपा गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

यहाँ भी पढ़े: मोदी करेंगे आतंकवाद को जड़ से खत्म 

उनके सामने इसक्षेत्र  से जया  प्रदा यहाँ से चुनाव लड़ रही है और अब इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान है. रविवार शाम को इस सीट पर प्रचार अभियान थम गया.लेकिन अब देखना यह है की क्या चुनाव आयोग आजम खान की तरह उनके बेटे पर भी कोई एक्शन लेती है या नहीं ?

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in 

Back to top button