मोदी करेंगे आतंकवाद को जड़ से खत्म
मोदी ने खोला अपने कार्यों का कच्चा-चिट्ठा
चुनाव के चलते अपने मुह से तो सभी अपनी और अपनी पार्टी की तारीफों के पुल बांधते नज़र आते हैं ऐसे में जब नरेंद्र मोदी किसी जन सभा को संबोधित करे , जो पहले ही अपने लम्बे भाषण के लिए काफी चर्चित हैं तो बातें सुनने लायक ही होती है आपको बता दें की आज 21 अप्रैल को नरेंद्र मोदी ने अपने पुराने क्षेत्र गुजरात के पाटन में एक मंच पर अपनी सभा को सम्बोधित करते हुए अपने कार्यकाल में किये हुए हर एक कार्य को गिनवाते हुए मुँह मियां मिठु की तरह बर्ताव किया जिसमे कुम्भ,फॉरेन मीट ,आतंकवाद विंग कमांडर अभिनंदन और पाकिस्तान जैसे कई विषय भी शामिल थे
पाकिस्तान को दी थी चेतावनी की वापस करो कमांडर
नरेंद्र मोदी ने खुले शब्दों में बताया कि जब अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था तो उन्होंने पाकिस्तान से कहा था कि यदि हमारे पायलट को कुछ भी हुआ तो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।चेतावनियों के बाद पकिस्तान ने विंग कमांडर को वापस भारत भेजा और साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक पर भी लम्बी चर्चा की , साथ ह आतंकवाद को लेकर मोदी कहते हैं कि या तो में जिन्दा रहूँगा या आतंकवादी। नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान कुंभ मेले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘कुंभ की सफाई की अमेरिका में भी चर्चा हुई। इसके बाद मैं जब वहां गया तो मैंने सफाई कर्मचारियों के पैर धुले।’
यहाँ भी पढ़े:साध्वी प्रज्ञा का बाबरी मस्जिद को लेकर फिर आया एक विवादित बयान
मेरे लोगो का काम है की वे धर्तिपुत्र की रक्षा करें -मोदी
मोदी जी ने कहा की यदि हमेयहाँ की 26 सीट नहीं मिली तो 23 मई को टीवी पर चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हुआ। यदि भाजपा सत्ता में नहीं आती हैं तो जनता जवाबदेह होगी.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in