ऑटो वर्ल्ड

Royal Enfield Himalayan 452 होने वाली है लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

रॉयल एनफील्ड कंपनी की नई मोटरसाईकल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां, अगले महीने यानी 7 नवंबर को नई हिमालयन 452 आ रही है, जो कि एडवेंचर ऑफ-रोड सेगमेंट की बाइक है।

Royal Enfield Himalayan: केटीएम को टक्कर देने के लिए जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 


रॉयल एनफील्ड कंपनी की नई मोटरसाईकल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां, अगले महीने यानी 7 नवंबर को नई हिमालयन 452 आ रही है, जो कि एडवेंचर ऑफ-रोड सेगमेंट की बाइक है। 

हाल ही में कंपनी ने इसके टीजर जारी किए, जिसमें इसके लुक और फीचर्स के साथ इसके पावर समेत और भी काफी सारी अहम जानकारियां सामने आ गई हैं। मिड रेंज बाइक सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर काबिज रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक के लुक और डिजाइन काफी अलग और खास होने वाला है। आपको बता दें की इसकी कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 2,60,000 रुपये से लेकर ​​2,70,000 तक हो सकती है। चलिए बात करते है इसके बेहतरीन फीचर के बारे में। 

Read More: Affordable Luxury SUV : कम दामों में हैं ये लग्जरी कारें, अपनी ख्वाहिश को पूरा करें इन टॉप मॉडल्स के साथ

दमदार इंजन 

इंजन की बात करें तो Royal Enfield Himalayan 452 में 451.65cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 8,000rpm पर 39.57bhp की पावर और लगभग 40-45Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टेड है।

बेहतरीन डिज़ाइन 

नए वैरिएंट में फ्रंट मडगार्ड पर हिमालयन ब्रांडिंग है, जबकि फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर की तरफ फेंडर में हिमालय ग्राफिक्स भी मिलता है। इस मोटरसाइकिल में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक एलईडी हेडलैंप, छोटी विंडशील्ड, एक नई बीक, जो हीरो एक्सपल्स के समान दिखती है, फिर से डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक, बड़ा इंटरकूलर, नए ग्रैब हैंडल, नए एग्जॉस्ट मिलते हैं।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की लंबाई 2.24 मीटर, चौड़ाई 852 एमएम, ऊंचाई 1316 एमएम और व्हीलबेस 1510 एमएम होगा। यह हिमालयन 411 के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी है। कंपनी इसे नए कैमेट वाइट कलर ऑप्शन में भी पेश कर रही है। इस बाइक का डिजाइन काफी अच्छा है और इसमें राउंड शेप के हेडलैंप, स्प्लिट सीट, वायर स्पोक व्हील, 21 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील लगी है। इसका पिछला हिस्सा काफी कॉम्पैक्ट रखा गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button