एश्वर्या ने रणबीर को किया ‘किस’ करने से मना
कुछ समय से ही खबरें सुनने में आ रही थी की करण जोहर की आने वाली फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में एश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर के बीच लिपलोप किस सीन दिखाया जायेगा। लेकिन एश्वर्या ने किस सीन करने से साफ मना कर दिया। यह किस सीन फिल्म का अहम हिस्सा होने वाला था।
ऐसा नहीं है की एश्वर्या ने उनकी शादी के बाद कोई किस सीन नहीं किया इससे पहले भी वह फिल्म ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन के साथ किस सीन कर चुकी है, लेकिन इस बार उन्होंने किस करने से मना क्यों किया इसके बारे में सिर्फ एश्वर्या के कोई नहीं जनता।
करण जोहर की इस फिल्म में तीनों ही कलाकार जाने माने है, रणबीर और अनुष्का इससे पहले भी साथ में ‘बोम्बे वेलवेट’ में काम कर चुके है लेकिन एश्वर्या के साथ दोनों कलाकार पहली बार काम कर रहे है, तो इंतजार रहेगा इस फिल्म का, वैसे बता दे की करन जोहर की फिल्म में लव-ट्राईगल दुबारा देखने को मिलेगा। ऐसा बताया जा रहा है की फिल्म में रनबीर, अनुष्का और एश्वर्या दोनों के साथ इश्क लड़ाते नजर आयेंगे।