Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे ठप रहेंगी पानी की सप्लाई, पहले ही पानी कर लें स्टोर
दिल्ली

Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे ठप रहेंगी पानी की सप्लाई, पहले ही पानी कर लें स्टोर

दिल्ली के इद्रपुरी, माया पुरी, टोडा पुर गांव, दसघरा, सी-ब्लॉक जेजेआर, नारायणा गांव, नारायणा विहार समेत कई इलाकों में पानी की आपूर्ति अगले 12 घंटे तक बाधित रहेगी।

Delhi Water Supply: इन कारणों से नहीं होगी पानी की सप्लाई, दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


Delhi Water Supply: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज शाम और गुरुवार सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सोनिया विहार में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसकी वजह से दिल्ली के कुछ हिस्सों के लोगों को बुधवार से दो दिनों तक पानी की आपूर्ति में बड़े व्यवधान का सामना करना पड़ेगा। दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में 12 घंटे की पानी कटौती बुधवार को सुबह से लागू होगी।

दो दिन नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि 23 अक्टूबर सुबह 10 बजे से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मेंटेनेंस का काम शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से बुधवार शाम को और गुरुवार सुबह पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी। जलबोर्ड ने लोगों को सुझाव दिया है कि वे पानी को स्टोर करके रख लें और जरुरत के मुताबिक ही खर्च करें।

दिल्ली के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

जल बोर्ड के अनुसार, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर,मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अम्बेडकर नगर,ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के.उत्तर, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. दक्षिण, छतरपुर, एनडीएमसी और उनके आसपास के क्षेत्र में गुरुवार सुबह तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। गुरुवार शाम को पानी की सप्लाई की जा सकती है।

दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी निवासी को पानी की किल्लत का सामना करना पड़े तो वह जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके टैंकर को मंगा सकता है। नीचे दिए गए नंबर के सामने 011 लगाकर फोन किया जा सकता है।

हेल्पलाइन नंबर

मंडावली: 22727812

ग्रेटर कैलाश: 29234746

गिरि नगर: 26473720

छतरपुर (कुतुब): 65437020

आई.पी. पी/स्टेशन: 23370911, 23378761

आर.के. पुरम: 26193218

जल सदन: 29819035, 29814106

पहले ही स्टोर कर लें पानी

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने लोगों को अपनी आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने और आपूर्ति बंद रहने के दौरान जरूरत होने पर ही पानी का उपयोग करने की सलाह दी है। बयान के अनुसार, डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

Read More: Road Accident In India: साल 2023 में हुई सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में मौतें, हर तीन मिनट में हो रही एक व्यक्ति की मौत

इन कारणों से नहीं होगी पानी की सप्लाई

सितंबर की शुरुआत से दिल्ली जल बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी में रखरखाव का काम कर रहा है, जिससे समय-समय पर पानी की आपूर्ति में दिक्कतें आती रहती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डीजेबी ने यह भी घोषणा की कि सोनिया विहार WTP के रखरखाव के कारण दक्षिण दिल्ली में 23 अक्टूबर की शाम से अगली सुबह तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button