Remedies For Dengue: डेंगू में बेहद लाभप्रद है बकरी का दूध, पपीते के पत्ते का रस
आयुर्वेद चिकित्सकों से डेंगू के मरीजों द्वारा देशी इलाज के रूप में बकरी के दूध और पपीते के पत्ते का रस सेवन करने को लेकर चर्चा करने पर बताया कि यह लाभदायक है, लेकिन चिकित्सक की सलाह पर ही बीमारी की स्थिति में किसी भी चीज का सेवन करना चाहिए।
Remedies For Dengue: सिर्फ इतनी मात्रा में लें बकरी का दूध, नारियल पानी को दवा की तरह लें
Remedies For Dengue: बारिश के मौसम में मच्छरों के बढ़ने के साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ते हैं। अगर इन बीमारियों का इलाज समय पर नहीं किया जाए तो जान पर बन सकती है। डेंगू में तेजी से प्लेटलेट्स कम होते हैं। डेंगू होने पर लोग दवाओं के साथ-साथ कई तरह के घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय अपनाते हैं। बकरी का दूध पीने से प्लेटलेट्स बढ़ता है, वहीं नारियल पानी और पपीते के पत्ते का रस भी डेंगू में फायदेमंद माना जाता है। आइये जानते हैं क्या वाकई बकरी के दूध, नारियल पानी और पपीते के पत्ते के रस से प्लेटलेट्स बड़ते हैं।
सिर्फ इतनी मात्रा में लें बकरी का दूध
डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि अगर किसी को बकरी का दूध डेंगू में लेना है तो मरीज बकरी का दूध सिर्फ 15 एमएल सुबह और 15 एमएल शाम को लें। दिनभर पीने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा करने से लीवर पूरी तरह से खराब हो सकता है और पेट से जुड़ी कई दूसरी बीमारियां हो सकती हैं।
नारियल पानी को दवा की तरह लें
इसके साथ डॉ. धर्मेंद्र बताया कि नारियल पानी को भी अगर डेंगू के मरीज एक दवा के तौर पर यानी 15 एमएल सुबह और 15 एमएल शाम को लेते हैं तो यकीनन उनकी सेहत बिगड़ेगी नहीं। हालांकि अगर यही नारियल का पानी नेचुरल समझ के लोग दिन भर लेंगे, तो उनको पेट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। उसका असर उनकी किडनी और लीवर पर भी पड़ सकता है।
क्या पपीता के पत्तों के रस से बढ़ती हैं प्लेटलेट्स
डेंगू और मलेरिया में जब शरीर में प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं तो लोग पपीते के पत्ते का रस पीने की सलाह देते हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि पपीता के पत्तों में विटामिन सी, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स और पपैन नामक एक कम्पाउंड होता है जिससे प्रोटीन को डाइजेस्ट करने में मदद मिलती है। पपीते के पत्तों में फ्लैवोनॉइड्स भी होता है। ये सारे पोषक तत्व शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करते हैं।