हॉट टॉपिक्स

Corona Case Update: कोरोना के केस में हुई वृद्धि, पैरेंट्स इन लक्षणों को इग्नोर न करें

कोरोना महामारी के ताजे आंकड़ों को देखते हुए, कोरोना सावधानी और उपाय का ईमानदारी के साथ पालन करें। किसी भी तरह का कोरोना लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Corona Case Update: कोरोना के लक्षण दिखने पर  तुरंत लें डॉक्टर की सलाह


कोरोना के केस में इजाफा हो रहा है। अभी फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो जानकारी साझा किया है उसके अनुसार बीते दिन भारत में कोविड केस में बढ़ोतरी हुई है और 7500 से ऊपर नये मामले दर्ज किए गए हैं। अगर कोरोना के इन संख्याओं पर गौर करें तो यह पिछले सात महीनों में सबसे अधिक है। अब भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 40,000 से ऊपर हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली है कि कोरोना के मामलों के लक्षण 15 साल से कम उम्र के बच्चों में भी पढ़ने को मिला है।

कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर पैरेंट्स को कुछ सावधानी बरतने के लिए कहा गया है ताकि इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके। ऐसा माना जाता है कि बच्चे वायरल इंफेक्शन, फ्लू, कोरोना जैसी बीमारियों के प्रति अधिक सेंसिटिव होते हैं।ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि इन महामारियों के प्रसार को रोकने हेतु कुछ आवश्यक सावधानियां बरती जाए।अगर बच्चों में कोरोना के संकेत और लक्षण पर बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लक्षणों पहले वाले ही हैं। इसमें खांसी, बुखार,शरीर में दर्द, आंखों में लाली, जुकाम आदि लक्षण हैं। बताया जाता है कि ये लक्षण अन्य फ्लू व एडेनोवॉयरस के लक्षणों के सामान हैं। हालांकि इन लक्षणों की विस्तृत जानकारी के लिए किसी डॉक्टर, फिजीशियन या हेल्थकेयर एक्सपर्ट से सलाह- मशविरा अवश्य लें। इस कोरोना वायरस के लक्षण की जांच और इलाज के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

कोरोना से सावधानी और बचाव

जिस हिसाब से कोरोना मामलों में वृद्धि हो रही है, ऐसे में हर किसी को सावधानी का पालन करना चाहिए। पैरेंट्स के लिए खासतौर पर आवश्यक हो जाता है कि वे अपने बच्चों का ख्याल रखें क्योंकि बच्चे संवेदनशील होते हैं। बच्चों में किसी भी प्रकार के ऐसे लक्षण मिलते हैं तो तनिक भी लापरवाही न करें और तुरंत किसी प्रामाणिक डॉक्टर से चेक अप कराकर और परामर्श जरूर लें। हालांकि, इन परिस्थितियों घबराना नहीं है और तुरंत डॉक्टर से जाकर सलाह लेनी चाहिए। हमारे देश की सरकारों ने आम आदमी के हित में कोरोना को लेकर न सिर्फ सक्रियता दिखाई है बल्कि राहत और उपचार के आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए हैं।

Read more: Delhi Metro: अगर रोज कर रहें मेट्रो में सफर, तो आपके लिए ये जानना है जरूरी

सबसे बड़ी बात कि यदि आप स्वयं के साथ अपने बच्चों और परिवार को खुश और स्वस्थ देखने के साथ ही उनको कोरोना संक्रमण से बचाना चाहते हैं तो अपने साथ-साथ हर सदस्य को मास्क पहनने के लिए जागरुक करें, जब कभी भी बाहर से आएं तो साबुन से अच्छी तरह रगड़ कर हाथ धोएं, बाहर एकदम आवश्यक काम के लिए ही जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ईमानदारी के साथ पालन करें। उसके बाद भी किसी तरह की कोई लक्षण दिखे तो तुरंत मरीज की जांच करवाएं। कुछ बातों और सावधानियों का पालन कर हम खुद के साथ पूरे समाज को संक्रमण और बीमारियों की चपेट में आने से रोक सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button